मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बड़ी खबर सामने आ रही है तुर्की में आए भयंकर भूकंप ने उत्तराखंड के भी एक युवक ने अपनी जान गंवा दी. मूल रूप से उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल के रहने वाले विजय कुमार गौड़ (36) का परिवार पिछले 6 दिनों से अपने लाल के सकुशल होने की कामना कर रहा था. उनकी पत्नी और उनका 6 साल का बेटा दिन-रात यही प्रार्थना कर रहे थे कि तुर्की में आई तबाही के बीच कोई करिश्मा हो जाए और किसी भी तरह विजय के सही सलामत होने की खबर आए. लेकिन उनकी उम्मीदें उस वक्त टूट गईं, जब होटल के मलबे से विजय के शव के कुछ हिस्से बरामद हुए. जिस होटल में विजय गौड़ ठहरे हुए थे, वह 6 फरवरी की सुबह ढह गया था. मलबे में दबे विजय का चेहरा बुरी तरह से कुचल गया था, इसलिए उनके हाथ पर बने ‘ओम’ के टैटू से उनकी पहचान की गई. तुर्की में मौजूद भारतीय दूतावास ने शनिवार को ट्वीट किया, ‘हम दुख के साथ सूचित करते हैं कि 6 फरवरी के भूकंप के बाद से तुर्की में लापता हुए भारतीय नागरिक विजय कुमार के शव के कुछ हिस्से मिल गए हैं. तुर्की के मलत्या में एक होटल के मलबे के बीच से उनका शव निकाला गया है. वहां वह एक बिजनेस ट्रिप पर गए हुए थे.’ तुर्की में मौजूद भारतीय दूतावास ने ट्वीट कर कहा कि उनके परिवार और प्रियजनों के प्रति हमारी गहरी संवेदना है. हम उनके पार्थिव शरीर को जल्द से जल्द उनके परिवार तक पहुंचाने की व्यवस्था कर रहे हैं. विजय के पार्थिव शरीर को सबसे पहले वहां के बड़े शहर इस्तांबुल लाया जाएगा. यहां से शव को दिल्ली भेजा जाएगा. भारतीय दूतावास के अधिकारियों ने उनके परिवार को बताया है कि उनका पार्थिव शरीर कोटद्वार पहुंचने में 3 दिन लग सकते हैं.
Hills Headline
उत्तराखंड का लोकप्रिय न्यूज पोर्टल हिल्स हैडलाइन का प्रयास है कि देवभूमि उत्तराखंड के कौने – कौने की खबरों के साथ-साथ राष्ट्रीय , अंतराष्ट्रीय खबरों को निष्पक्षता व सत्यता के साथ आप तक पहुंचाएं और पहुंचा भी रहे हैं जिसके परिणाम स्वरूप आज हिल्स हैडलाइन उत्तराखंड का लोकप्रिय न्यूज पोर्टल बनने जा रहा है।
Related Articles
हल्द्वानी- बाइक सवार दो युवकों ने बुजुर्ग महिला की छीनी चेन, CCTV खंगालने में जुटी पुलिस
2 weeks ago
Telegram Ban :- क्या भारत में बैन होगा Telegram? जांच एजेंसियों के रडार पर , 50 लाख यूजर्स को झटका!
3 weeks ago