https://youtube.com/@hillsheadline9979
भाजपा उत्तराखंड ने अपने सभी संगठनात्मक जिले के मण्डल अध्यक्षों की घोषणा कर दी है !इसी क्रम में कल दिनाँक 20/01/2023 को विधायक आवास गुणादित्य में जैंती भनोली मण्डल के नवमनोनित अध्यक्ष कुंदन सिंह नगरकोटी का क्षेत्रीय विधायक मोहन सिंह मेहरा व भाजपा नेताओं के द्वारा भव्य स्वागत किया गया ! इस दौरान पूर्व प्रधान इंदर पालीवाल , पूर्व प्रधान गोविंद बल्लभ,पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य दुर्गा दत्त पालीवाल ,प्रधान चुपड़ा प्रकाश आर्य ,प्रधान प्रतिनिधि जीवन पालीवाल ,जगदीश पालीवाल,भुवन पालीवाल सोनू पालीवाल,आनन्द सिंह गोपाल मेहरा ,किशन चन्द्र , खुशाल मेहरा , नवीन पालीवाल , ललित पाण्डेय , राजू धानक, ललित तिवारी , आदि मौजूद रहे !