

ग्राम प्रधान लक्ष्मण सिंह डसीला के बारे में क्या कहा चन्दन सिंह बिलवाल ने 2014 में जो पहली बार लक्ष्मण सिंह प्रधान बने धोने गांव के लिए पूरा संघर्ष किया है ! धीरे-धीरे गांव में विकास की गति को आगे बढ़ाते हुए लोगों में लोकप्रिय हो गए उसके बाद 2019 का फिर से चुनाव हुआ तो गांव के सभी लोगों ने एकजुट होकर उन्हें फिर की गांव की जिम्मेदारियां सौंप दी. इसी के चलते उन्होंने गांव के लिए हर वह काम करने की कोशिश की जो शायरी किसी मुखिया में हो विकासखंड धौलादेवी के अंतर्गत आने वाले 109 ग्राम सभाओं में ग्राम डसीली को नंबर वन बना दिया एक नेता के रूप में नहीं एक बेटा भाई और दोस्त के रूप में गांव की समस्याओं के लिए लड़ने वाला एक पहला ग्राम प्रधान जिसे हम ग्राम सेवक भी कहते हैं सेवा का भाव क्या होता है यह लोगों को लक्ष्मण जी से जानना चाहिए पूरे विकासखंड धौलादेवी के अंतर्गत हर कोई यही चाहता है कि ग्राम प्रधान लक्ष्मण जैसा अगर हर गांव में एक प्रधान हो जाए तो हमारा क्षेत्र बहुत आगे बढ़ जाता है आज हर युवा के मन में यही होती है कि जागेश्वर विधानसभा की कमान ग्राम प्रधान लक्ष्मण सिंह डसीला को इस क्षेत्र के लिए आगे आना चाहिए और क्षेत्र के लिए कुछ अगर करना है तो ऐसे लोगों को आगे लाना चाहिए मैंने जितना सर्वे किया तो हर किसी के मन में यही होती है आपके ग्राम प्रधान के जैसा अगर हमारे गांव में भी होते तो शायद हमारे गांव की स्थिति बेहतर होती धन्यवाद करना चाहता हूं ऐसे ग्रामसेवक का जो ना दिन देखता है ना रात वह अपने लोगों के लिए आगे आकर हमेशा तत्पर खड़ा रहता हो




