अल्मोड़ा जिले के ग्राम नैलपड व पोस्ट ऑफिस नैनी का 33 वर्षीय युवक राम सिंह उर्फ मोहन सिंह खनी जोकि दिसम्बर 11 तारीख को प्रातः 10.30 बजे चंडीगढ़ सेक्टर 33 से पंचकूला तेली को निकला था जिसका अब तक कुछ पता नही है जिसकी जानकारी चंडीगढ़ में रहने वाले देवभूमि उत्तराखंड के चंदन सिंह बिलवाल ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के माध्यम से दी उन्होंने बताया कि कि मोहन सिंह उर्फ मोहन जोकि 11 तारीख को सुबह करीब 10:30 बजे चंडीगढ़ सेक्टर 33 से पंचकूला तेली निकले जो अब तक नहीं मिल पाए हैं जिनका सुराग पुलिस को भी नहीं मिल पाया है समझ में यह नहीं आ रहा है कि सीधा साधा आदमी अचानक गायब हो जाना एक बड़ी सोच की बात है एक भोला भला आदमी ध्याडी मजदूरी करने वाला गांव से छोड़कर शहर में दिन रात मेहनत करके कमाने के लिए आए और इतनी बड़ी बड़ी मुसीबत हो गई है कि समझ में नहीं आता क्या करें 2 दिन से पुलिस वालों को भी कुछ नहीं पता लगा कृपया आप किसी को भी कहीं भी थोड़ा सा भी पता लगे तो बताने का कष्ट करें !
https://youtube.com/@hillsheadline9979