VS Recruitment 2022
सरकारी नौकरी की तलाश करने वाले लोगों के लिये एक बार फिर से hills headline लेकर आया है दिल को खुश करने वाली खबर जी हाँ देश भर के केंद्रीय विद्यालयों में टीचिंग एवं नॉन टीचिंग समेत विभिन्न पदों पर भर्ती निकली है. जिसके तहत 13,000 से पदों में भर्ती होगी इस भर्ती के लिए आवेदन भी आज 5 दिसंबर से शुरू हो गए हैं.
जाने किन किन पदों पर होगी भर्ती!
केंद्रीय विद्यालय संगठन, की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार कुल 13,404 पद भर्ती के माध्यम से भरे जा रहे हैं. इनमें टीचिंग पदों की वैकेंसी कुछ इस प्रकार है-
पीआरटी – 6414
पीआरटी म्यूजिक – 303
पीजीटी – 1409
टीजीटी – 3176
प्रिंसिपल – 239
वाइस प्रिंसिपल – 203
वहीं नॉन टीचिंग पदों के लिए वैकेंसी डिटेल निम्नलिखित है-
जूनियर सेक्रेटेरियल असिस्टेंट – 702
स्टेनोग्राफर ग्रेड 2 – 54
वरिष्ठ सेक्रेटेरियल सहायक – 322
हिंदी अनुवादक – 11
सहायक खंड अधिकारी – 156
सहायक इंजीनियर सिविल – 2
वित्तीय अधिकारी – 6
लाइब्रेरियन – 355
असिस्टेंट कमिश्नर – 52
कहां करें आवेदन
पदों पर आवोदन करने के लिए उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट kvsangathan.nic.in पर विजिट करना होगा. अन्य किसी माध्यम से आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे. आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास व्यक्तिगत ईमेल आईडी एवं मोबाइल नम्बर होना चाहिए. आवेदन पत्र भरने के बाद फ़ोटो, सिग्नेचर एवं अंगूठे की स्कैन्ड की हुई प्रति अपलेड करनी होगी.
आवेदन प्रक्रिया की तिथि
इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया आज 5 दिसंबर 2022 से 26 दिसंबर 2022 तक चलेगी
इस भर्ती से सम्बंधित किसी भी जानकारी के लिये आधिकारिक वेबसाइट पर अवश्य विजिट करें
kvsangathan.nic.in/
भर्ती के से सम्बंधित नोटिफिकेशन को अपने
व्हट्सएप नम्बर पर पाने के लिये
हमारे व्हट्सएप ग्रुप में लिखें
Kvs job notification-2022 हम आपको भेज देंगे
और हाँ यदि आप सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं
तो आपको हमारे व्हट्सएप ग्रुप में अवश्य जुड़ना चाहिए क्योंकि
हमारी कोशिश रहती है कि हर भर्ती की जानकारी आप तक पहुँचें
हमसे व्हट्सएप से जुड़ें