

अल्मोड़ा जिला श्रम विभाग द्वारा चलाये गये केम्पिंग योजना के चलते कर्मचरियों की कमी से परेशान हुए ग्रामीण

Hills Headline!!
भुवन चन्द्र जोशी
अल्मोड़ा

जिले के श्रम विभाग में श्रमिको की समस्याओं का समाधान नहीं होने पर ग्रामीणों मे नाराजगी छायी हुई है श्रम कार्ड नवीनीकरण के लिए दूर दराज से आ रहे ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. आलम यह है कि श्रम कार्ड नवीनीकरण के साथ साथ विभाग द्वारा मुफ्त मे श्रमिक किट कम्बल वितरित करने के लिए कैंप का आयोजन किया गया था जिसमे लोगों को लंबी कतार में लगकर अपनी बारी का इंतजार करना पड़ रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि 4 से 5 दिन होने के बावजूद हमें सामान मुहिया नही किया गया , जिससे उनके पैसे और समय दोनों की बर्बादी हो रही है। ,
वहीं, श्रम प्रवर्तन अधिकारी राविया प्रवीन द्वारा ब्लॉक लमगड़ा पर न्यायपंचायत को सप्ताहिक दिवस के स्तर पर कैंप लगवाने की बात कही गयी ,वही ग्रामीणों का कहना हे की शर्मिको को कैंप मे स्वास्थ जांच शिविर की जानकरी ब्लॉक लमगड़ा मे दी गयी थी लेकिन विभागीय तरफ से। कैंप को छडौजा में लगाया गया जिस से ज्यादातर श्रमिक अपनी स्वास्थ जाँच कराने के लिए व्हा पर नही पहुंच पाये ,जिस से। विभाग की व्यवस्था से ग्रामीणों ने आक्रोश जताया




