
गुजरात

गुजरात विधानसभा चुनाव :- 2022 से पहले गुजरात से बड़ी खबर सामने आ रही है दअरसल विधानसभा चुनाव के मद्देनजर गुजरात में बागियों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए भाजपा ने आज रविवार को सात नेताओं को सस्पेंड कर दिया है.
इन सभी नेताओं ने पार्टी द्वारा टिकट नहीं दिए जाने के बाद निर्दलीय उम्मीदवारों के रूप में नामांकन दाखिल किया था. न्यूज सूत्रों के मुताबिक गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 के पहले चरण में सभी सात उम्मीदवार टिकट मांग रहे थे.
बीजेपी के एक पत्र में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सीआर पाटिल के हवाले से खुलासा हुआ है कि इन विधायकों को पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के आरोप में छह साल के लिए निलंबित किया गया है. इन सूची में मधु श्रीवास्तव, अरविंद लादानी, दीनू पटेल, हर्षद वसावा, धवल सिंह झाला समेत 7 नेताओं का नाम शामिल है. इनमें कई विधायक और पूर्व विधायक भी शामिल है. दिसंबर में होने जा रहे गुजरात विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने करीब 42 मौजूदा विधायकों को टिकट नहीं दिया है. पार्टी के कई बड़े नेताओं, पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी और पूर्व उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल को टिकट से वंचित कर दिया गया है. बता दें कि 2017 के गुजरात चुनाव में बीजेपी ने 182 सीटों में से 99 सीटों पर जीत हासिल की थी
हमसे व्हट्सएप में जुड़ें
▪️अपनी खबर हमें हमारे व्हट्सएप नम्बर 7500773780 पर भेजें
▪️हमारी हर खबर अपने व्हट्सएप ग्रुप में पाने के लिये हमारे व्हट्सएप नम्बर 7500773780 को अपने व्हट्सएप ग्रुप में जोड़ें या फिर हमें इनविटेशन लिंक भेजें !

हमारे व्हट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिये इस लिंक को खोलें !
https://chat.whatsapp.com/F5IbqpATGd4D6QOlREEWsT




