हल्द्वानी से बड़ी खबर सामने आ रही है न्यूज सूत्रों के अनुसार बताया जा रहा है कि शराब विक्रेताओ व युवकों का झगड़ा इतना बढ़ गया कि शराब विक्रेताओं के द्वारा एक युवक के सर में बोटल फोड़ दी गई , बाँकी युवाओं ने भागकर जान बचाई सिर पर बोटल से हमला होने पर युवक लहुलुहान हो गया जानकारी के प्राप्त अनुसार शनिवार को हल्द्वानी स्थित तिकोनिया चौराहे के पास एक शराब की दुकान पर तीन युवक पहुंचे थे। सूत्रों के अनुसार किसी बात को लेकर युवकों व शराब विक्रेताओं में कहासुनी हुई। फिर क्या था देखते ही देखते मारपीट हो गई। दुकान से शुरू हुई मारपीट नैनीताल हाईवे पर पहुंच गई। इस दौरान मारपीट देख राहगीरों में अफरा-तफरी मच गई। साथ ही जाम भी लग गया। हैरानी की बात यह है कि चंद कदम की दूरी पर भोटियापड़ाव चौकी है। लेकिन करीब आधे घंटे पुलिस को इस बात की खबर ही नहीं लगी। मारपीट के दौरान शराब विक्रेता उग्र हो गए तो दो युवक भाग गए, लेकिन एक युवका को शराब विक्रेताओं ने पकड़ लिया और उसे दौड़ा-दौड़ाकर लाठी-डंडों से जमकर पीटा। उसके सिर पर शराब की बोतल फोड़ दी। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल पहुंचाया। प्राप्त सूत्रों के अनुसार बताया जा रहा है कि पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। पुलिस मारपीट को पुरानी रंजिश मान रही है। जिस युवक पर हमला हुआ है। इससे पहले उसने साथियों के साथ मिलकर भी मारपीट की थी। दोनों पक्षों के बीच पुरानी रंजिश है।
हमसे व्हट्सएप में जुड़ें
▪️अपनी खबर हमें हमारे व्हट्सएप नम्बर 7500773780 पर भेजें
▪️हमारी हर खबर अपने व्हट्सएप ग्रुप में पाने के लिये हमारे व्हट्सएप नम्बर 7500773780 को अपने व्हट्सएप ग्रुप में जोड़ें या फिर हमें इनविटेशन लिंक भेजें !
हमारे व्हट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिये इस लिंक को खोलें !
https://chat.whatsapp.com/F5IbqpATGd4D6QOlREEWsT