इन दिनों भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इंडोनेशिया के बाली में दुनिया भर के नेताओं के साथ मुलाकात की। प्रधानमंत्री मोदी वह यहां आयोजित जी20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने पहुंचे थे। उन्होंने तमाम नेताओं के साथ द्विपक्षीय वार्ता भी की। ब्रिटिश पीएम ऋषि सुनक के साथ भी पीएम मोदी ने मुलाकात की थी। इस क्रम में बुधवार को कार्यक्रम का समापन होने के बाद सुनक ने पीएम मोदी के साथ ली गई एक तस्वीर शेयर की है। जिसमें दोनों नेताओं को काफी गर्मजोशी से मिलते हुए देखा जा सकता है। सुनक ने तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन हिंदी में भी लिखा है। अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा है, “यूनाइटेड बाय फ्रेंडशिप। एक मजबूत दोस्ती”। अपने इस ट्वीट में उन्होंने पीएम मोदी को भी टैग किया है।
ऋषि सुनक द्वारा इस तरीके से
अपने ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट
डालना व उसमें शुद्ध हिंदी में
एक मजबूत दोस्ती लिखना चर्चा बिषय बना है
भारत और ब्रिटिश के दोनों देशों सोशल मीडिया यूजर तरह तरह कमेंट्स कर रहे हैं
आप भी देखिये