उत्तराखंडसमाचार

दुःखद ! मुझे माफ कर देना, माँ-बाप की सेवा ना कर पाने से आहत युवक ने फाँसी लगाकर की आत्महत्या !👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻

https://youtube.com/@hillsheadline9979

हलद्वानी


हल्द्वानी से बड़ी खबर सामने आ रही है सूत्रों के अनुसार के पता चला कि यहां एक 24 वर्षीय युवक ने आत्महत्या कर ली है मृतक का नाम अमन कोश्यारी बताया जा रहा है वह उधम सिंह नगर जनपद के दिनेशपुर का था . अमन अपने मां-पिता की सेवा न कर पाने से आहत था जिसके चलते उसने फाँसी लगाकर आत्महत्या करने का घातक कदम उठाया जानकारी के मुताबिक मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल से एक सुसाइड नोट बरामद किया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अमन कोश्यारी (24) पुत्र त्रिलोक सिंह कोश्यारी यहां दुर्गा सिटी सेंटर स्थित एक प्लाइंट में काम करता था औरकाठगोदाम के टैगोर कालोनी में एक किराए के मकान पर रहता था। बताया जा रहा है कि सोमवार को अमन काम पर नहीं पहुंचा। ज्यादा देर हुई तो सहकर्मी ने अमन को फोन किया। कई बार फोन करने के बाद भी जब अमन का फोन नहीं उठा तो एक सहकर्मी अमन के कमरे में पहुंचा और वहां का नजारा देख कर उसके होश उड़ हो गए। अंदर का अमन का शव पंखे के सहारे लटक रहा था। आनन-फानन में उसने इसकी सूचना काठगोदाम पुलिस को दी। कुछ ही देर में एसआई महेंद्र राज सिंह मौके पर पहुंच गए। शव को नीचे उतारा और वहीं पुलिस को सुसाइड नोट मिला। जिसमें अमन ने लिखा ‘मम्मी-पापा, मैं आपका भरण-पोषण नहीं कर पाया। मुझे माफ कर देना।’ जिसके बाद पुलिस ने इसकी सूचना पुलिस को दी और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।


Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button