वायरल डेस्क
गुजरात व हिमांचल प्रदेश में आम आदमी पार्टी केजरीवाल
सरकार बनने के प्रयास में लगी है ! इसी बीच एक वीडियो वायरल हो रहा है ! जो आम आदमी पार्टी व केजरीवाल की मुश्किलें बड़ा सकता है !
वीडियो में दिख रहे व्यक्ति सारे पंजाब के ही लग रहे हैं . जो कि भारी संख्या में मौजूद हैं जिसमें दावा किया जा रहा है ! ये लोग हरियाणा के लोगों को आगाह कर रहे हैं गलती से आम आदमी पार्टी को वोट मत देना हमने गलती कर दी है तुम गलती मत करना इन्होंने पंजाब को नशा मुक्त करने का वादा किया था ! पंजाब में नशा दुगुना बड़ा गया है ! पूरा पंजाब परेशान है ! पंजाब का मजदूर , पंजाब का किसान , पंजाब का जवान सब सड़को पर आंदोलन कर रहे हैं ! हालांकि इसमें कई बातें ऐसी हैं जो हमें समझ में नही आ रहे हैं हरियाणा के लोगों से विनती कर है गलती से भी आम आदमी पार्टी को वोट मत आप भले ही अपने वोट को कुवें में डाल दो , किसी भी पार्टी को वोट मत देना ! आम आदमी पार्टी को वोट दोगे तो आपके बच्चों का भविष्य बर्बाद हो जाएगा ! वीडियो सत्य है तो आम आदमी पार्टी की मुश्किलें बढ़ सकती हैं ! ये वीडियो कब की है और इसके पीछे क्या उद्देश्य है Hills headline इस वीडियो की पुष्टि नही करता है !!
देखिये वीडियो