भारतीय वायु सेना में नौकरी करने के लिये इच्छुक युवाओं के लिये खुशखबरी है ! भारतीय वायु सेना द्वारा इंडियन एयरफोर्स अग्निवीर भर्ती 2023 की लेटेस्ट अधिसूचना जारी की है। जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक भारतीय वायु सेना कुल 3500 पदों पर भर्ती करेगा ! इंडियन एयरफोर्स अग्निवीर वायु इनटेक भर्ती 2023 के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी किया गया है भारतीय वायुसेना में नौकरी की चाहत रखने वाले अभ्यर्थियों के लिए सुनहरा अवसर है। इंडियन एयरफोर्स अग्निवीर भर्ती 2023 के लिए योग्यता रखने वाले इच्छुक और योग्य उम्मीदवार निर्धारित समय तिथि से पहले आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन मोड में आवेदन फॉर्म सबमिट कर सकेंगे।
इंडियन एयरफोर्स अग्निवीर भर्ती 2023 के ऑनलाइन आवेदन फॉर्म 7 नवंबर 2022 से शुरू होंगे जिसके लिए आवेदन की अंतिम तिथि 23 नवंबर 2022 तक रखी हुई है। I A Agniveer Recruitment 2023 से जुड़ी
खास बातें !
शैक्षणिक योग्यता
विज्ञान वर्ग के साथ
- PCM 12वीं कक्षा में कम से कम 50 फीसदी अंकों के साथ पास होना चाहिए। व अंग्रेजी में कम से कम 50 फीसदी मार्क्स होना जरूरी। या 50 फीसदी अंकों के साथ तीन वर्षीय इंजीनियरिंग डिप्लोमाधारक
या फिजिक्स व मैथ्स जैसे दो नॉन वोकेश्नल विषयों के साथ कम 50 प्रतिशत अंकों से दो वर्षीय वोकेशनल कोर्स।
साइंस विषयों के अलावा अन्य विषयों के लिए
किसी भी विषय में कम से कम 50 फीसदी अंकों के साथ 12वीं पास। अंग्रेजी में कम से कम 50 फीसदी मार्क्स होना जरूरी।
आयु सीमा
अभ्यर्थी की आयु 17.5 वर्ष से अधिक और 21 वर्ष से कम होनी चाहिए। यानी उम्मीदवार का जन्म 27 जून 2002 से 27 दिसंबर 2005 के बीच हुआ हो।
लंबाई
आवेदन करने वाले पुरुष अभ्यर्थी की लंबाई कम से कम 152.5 सेमी और महिला अभ्यर्थी की लंबाई कम से कम 152 सेमी होनी चाहिए।
चयन प्रक्रिया
इन चरणों में होगा उम्मीदवारों का चयन-: - ऑनलाइन टेस्ट।
- शारीरिक स्वास्थ्य परीक्षण (PFT)
- अग्निवीरों को सालाना 30 छुट्टियां मिलेंगी। इसके अलावा सिक लीव डॉक्टर की सलाह पर ही दी जाएगी।
अतिरिक्त जानकारी या अन्य विवरण के
http://agnipathvayu.cdac.in पर अवश्य जायें !