Breaking ! आजाद भारत के पहले वोटर श्याम सरन नेगी का निधन, भाजपा अध्यक्ष जीपी नड्डा ने दुःख व्यक्त किया !
👇🏻👇🏻
हिमांचल प्रदेश न्यूज रिपोर्टस के अनुसार हिमांचल प्रदेश से बड़ी खबर सामने आ रही है बताया जा रहा है कि भारत के पहले मतदाता श्याम सरन नेगी का आज सुबह निधन हो गया. जानकारी के मुताबिक वे हिमाचल प्रदेश के किन्नौर के निवासी थे और उनकी उम्र 106 साल थी . उन्होंने हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए 2 नवंबर को अपना डाक मतपत्र के जरिए वोट डाला था ! जानकारी के मुताबिक पता चला कि जिला प्रशासन की तरफ से सबसे बुजुर्ग मतदाता के अंतिम संस्कार व विदाई सम्मानपूर्वक किया गया !.बताया जा रहा है कि उन्होंने 1951 में नेगी ने पहली बार संसदीय चुनाव में वोट डाला था. इसके बाद उन्होंने एक भी चुनाव में अपनी भागीदारी न छोड़ी न टाली.श्री नेगी कहते थे कि मैं अपने वोट की अहमियत जानता हूं. शरीर साथ नहीं दे रहा तो मैं आत्मशक्ति की बदौलत वोट देने जाता रहा हूं. इस बार भी मताधिकार का इस्तेमाल करना है. उन्होंने कुछ दिनों पहले ये आशंका भी जता दी थी कि हो सकता है कि इस चुनाव में ये मेरा आखिरी मतदान हो. लेकिन यह उम्मीद है. मैं अपने जीवन के अंतिम चरण में इसे छोड़ना नहीं चाहता ! उनके निधन पर भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने दुःख व्यक्त किया उन्होंने ट्वीट किया कि ” स्वतंत्र भारत के प्रथम मतदाता हिमाचल प्रदेश, किन्नौर के श्याम सरन नेगी जी के निधन से अत्यंत दुःखी हूँ, शोकाकुल परिजनों के प्रति गहरी संवेदनाएं। दो दिन पूर्व उन्होंने अंतिम मतदान किया, देशहित को सदैव सर्वोपरि रखने वाले नेगी जी हमारे अमर लोकतंत्र में प्रकाश स्तंभ हैं।
ॐ शांति !”
देखिये ट्वीट