उत्तराखण्ड में बढ़ते अवैध मजारों पर कब सख्त होगी सरकार ? उत्तराखण्ड का ये गंभीर विषय बड़ा ही गंभीर है ! देवभूमि उत्तराखंड में कट्टरपंथियों के द्वारा आये दिन जगह- जगह सड़को , जंगलो में मजारों बनाकर अतिक्रमण किया जा रहा है ! उत्तराखण्ड की वीरांगना बेटी राधा धौनी की टीम लगी है ! रातों रात देवभूमि की पवित्र धरती पर इस तरीके से अवैध तरीके से मजारों का बनना चिंतनीय विषय है ! देवभूमि में इस तरीके गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिये कौन इन्हें समर्थन दे रहा है ! कहाँ से आ रहा है फंड ? कहा से आ रही है इतनी हिम्मत ? ये सब जाँच का विषय है ! फिलहाल एक विडीयो वाइरल हो रहा है जिसमें बताया जा रहा है कि ये वीरांगना बेटी टीम राधा धौनी की है ! जिसमें कुछ हिंदूवादी युवा अवैध तरीके से जंगल बनाई गई एक मजार को तोड़ रहे हैं ! ऐसे कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर पहले भी वायरल हुवे थे ! जिसमें कुछ हिंदूवादी संगठनों के लोग अवैध मजारों को तोड़ रहे थे ! हालांकि ये कार्य प्रसासन को करना चाहिए ! प्रसासन को इस विषय को गंभीरता से लेने की आवश्यकता है ! वरना आने वाले समय में ये बड़ी समस्या बन सकती है ! कुछ महीने पहले भी एक वीडियो वायरल हुई थी जिसमें एक विशेष वर्ग का बुजुर्ग व्यक्ति के द्वारा एक अवैध मजार बनाई थी . हालांकि उस समय विरोध बाद वो मजार को हिन्दू संगठनों के द्वारा तोड़ा गया था . इस समय उत्तराखण्ड के बरिष्ठ हिंदूवादी नेता स्वामी दर्शन भारती भी मौजूद थे ! ये वीडियो कब की है , कहा कि है इस विडीयो से सम्बंधित Hills Headline कोई भी पुष्टि नही करता है ! लेकिन जिस तरिके से ऐसे वीडियो वाइरल हो रहे हैं ये चिंतनीय विषय हैं !
वीडियो देखें