देश-विदेशसमाचार

अचानक Whatsapp हुवा बन्द यूजर्स को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है !

https://youtube.com/@hillsheadline9979

आज मंगलवार को लगभग दोपहर 1 बजे से सभी यूजर्स के व्हाट्सएप  ने काम करना बंद कर दिया है  हालांकि कुछ यूजर्स संदेह में हैं  की इनेटनेट कनेक्टिविटी या  किसी अन्य तकनीकी के कारण हुवा है ! यह ये  स्थाई है या अस्थाई समस्या है  कोई जानकारी नही है लेकिन   आज से कुछ महीने पहले भी इसी तरह है व्हट्सएप, फेसबुक बन्द हुवे थे लेकिन  कुछ घंटों के लिये , इससे अनुमान लगाया जा सकता है कि अस्थाई ही होगी  ! आज फिर यही समस्या देखने को मिल रही हैं !  कारण क्या है कितने समय तक बन्द रहेगा जानकारी नही है ! लेकिन फेसबुक , ट्वीटर या अन्य  पर चर्चा का बिषय बना हुवा है ! लेकिन सोचनीय बिषय यह आजकल व्हट्सएप  , फेसबुक भी हमारे जीवन में बिजली पानी तरह महत्वपूर्ण बन है ! लेकिन बिजली पानी आदि की सेवा बन्द होती है तो  विभाग के द्वारा संदेह जारी होता है ! या फिर हमें एक दूसरे के माध्यम से पता चल जाता है , facebook या व्हट्सएप के अस्थाई रूप से बन्द होने जानकारी इतनीजल्दी नही मिल पाती है !


Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button