पश्चिम बंगाल
भारतीय राजनीति में तरह तरह की चर्चाएं, बयानबाजी , आरोप प्रत्यारोपण आम बात हैं, ऐसा ही एक अजीबोगरीब मामला पश्चिम बंगाल से आ रहा है जो अभी मीडिया व सोसल मिडीया आदि चर्चा का विषय बना हुआ है ! Zee न्यूज सूत्रों के अनुसार बताया जा रहा है म्यूनिसिपैलिटी के अध्यक्ष और TMC नेता रबिंद्रनाथ घोष ने कूचबिहार के इलाके में दो दुकानदारों पर यह आरोप लगाया कि उनके दुकान की बिरयानी खाने से लोगों की मर्दाना शक्ति कम हो रही है. यह आरोप लगाते हुए TMC नेता ने दोनों दुकानों पर ताला लगवा दिया है . इस संर्दभ में नेता जी का कहना है कि स्थानीय लोग कई दिनों से शिकायत कर रहे थे कि इन दुकानों की बिरयानी खाने के बाद पुरुषों की मर्दाना ताकत कम हो रही है. साथ ही TMC नेता ने आगे बताया कि शिकायत को संज्ञान में लेते हुए दुकानों के खिलाफ कार्रवाई की गई. मौके पर दुकानदारों के पास कोई लाइसेंस भी नहीं था. इसी वजह से दुकानों को बंद करा दिया गया.
TMC नेता रबिंद्रनाथ घोष ने कहा कि कूचबिहार इलाके के लोग काफी दिनों से इस बात की शिकायत कर रहे थे कि ये दुकानदार बिरयानी बनाने में जिन मसालों को इस्तेमाल करते हैं उनके इस्तेमाल से लोगों की पौरुष शक्ति में कमी आ रही है. नेता की मानें तो हर रात यहां हंगामा होता था और रोज शिकायतें मिलती थीं. इसी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए वो दुकानों पर पहुंचे दुकान बंद कर दी हैं उनका आरोप है कि दुकानों के संचालक बिरयानी बनाने में जिन मसालों को इस्तेमाल करते हैं उनके इस्तेमाल से लोगों की पौरुष शक्ति में कमी आ रही है. TMC नेता का कहना हर रात यहां हंगामा होता था और रोज शिकायतें मिलती थीं. इसी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए वो दुकानों पर पहुंचे और मौके पर दुकानों के पास ट्रेड लाइसेंस नहीं था. इसकी वजह से नेता ने दुकानों पर ताला लगा दिया.