
दिल्ली

आम आदमी पार्टी के नेता व दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को कल सोमवार को 11 बजे दिल्ली सरकार की आबकारी नीति को लेकर पुछताज के लिये सीबीआई मुख्यालय बुलाया गया है !डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा कि वह सीबीआई हेडक्वार्टर जाएंगे और पूरा सहयोग करेंगे. वहीं, आबकारी नीति को बनाये जाने और उसके क्रियान्वयन में कथित भ्रष्टाचार के सिलसिले में पूछताछ के लिए मनीष सिसोदिया को तलब किया गया है. हालांकि दिल्ली सरकार इस नीति को अब वापस ले चुकी है. वही दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि
“जेल की सलाख़ें और फाँसी का फंदा भगत सिंह के बुलंद इरादों को डिगा नहीं पाये ये आज़ादी की दूसरी लड़ाई है।मनीष और सत्येंद्र आज के भगत सिंह है 75 साल बाद देश को एक शिक्षा मंत्री मिला जिसने ग़रीबों को अच्छी शिक्षा देकर सुनहरे भविष्य की उम्मीद दी करोड़ों ग़रीबों की दुआएँ आपके साथ है”सीबीआई के द्वारा बुलाये जाने की पुष्टि खुद दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने ही की उन्होंने कहा कि
मेरे घर पर 14 घंटे CBI रेड कराई, कुछ नहीं निकला. मेरा बैंक लॉकर तलाशा, उसमें कुछ नहीं निकला. मेरे गाँव में इन्हें कुछ नहीं मिला. अब इन्होंने कल 11 बजे मुझे CBI मुख्यालय बुलाया है. मैं जाऊँगा और पूरा सहयोग करूँगा.
सत्यमेव जयते.
https://twitter.com/msisodia/status/1581534721124671489?t=CEjadkmuYQ77bP90lHmtlA&s=19




