कपकोट(बागेश्वर)
बागेश्वर के ऐठाण गाँव निवासी 46 वर्षीय राम सिंह ऐठानी ने जंगलों में एक्सरसाइज करके अपनी बॉडी शानदार बनाई है इस खबर पढ़कर कई लोग सोचेंगे भाई इसमें कौन सी नई बात है ? आज चलें विस्तार से बताते हैं ! राम सिंह ऐठानी जिला बागेश्वर केऐठाण गाँव से आते हैं ! अभी इनकी उम्र 46 साल है , पहाड़ों में कई तरह की परेशानियां हैं ! वहाँ जिम , या अन्य स्वास्थ संबंधित कोई संसाधन पर्याप्त मात्रा में नही हैं ! लेकिन एक बात तो सुनी ही होगी ना ? “जब हौसले बुलंद हो , सफलता झक मारकर आती है ! ” वही कर दिखाया राम सिंह ऐठानी ने राम बेशक पैसों से अमीर हो या ना हो , लेकिन उन अमीरों से कई गुना अमीर हैं, जो लोग अपने बॉडी के बनाने के चक्कर में लाखों रुपये लगा देते हैं ! लेकिन उस हिसाब उनकी बॉडी नही बनती है ,जिस हिसाब से उन्हें उम्मीद होती है ! राम सिंह ऐठानी सोसल मीडिया में काफी एक्टिव रहते हैं ! हजारों की संख्या मे उनके प्रसंसक हैं ! राम ऐठानी सोसल मीडिया पर अपने वीडियोज डालते रहते हैं ! जिनमें वे खेतो में काम करते हुवे , शुबह-शुबह प्रकृति की सुंदरता से भरे हुवे जंगलों में दौड़ लगाते हुवे, ,एक्ससरसाइज़ करते हुए व भारी वजन उठाते , व्यायाम व योग के विभिन्न क्रियाओं करते हुवे दिखाई देते हैं , और लाईव आकर युवाओं नशे से दूर रहने की हिदायत व शारीरक फिटनेस को लेकर टिप्स देते रहते हैं कुछ वीडियो में देखा गया गया जिसमें बॉडी प्रदर्शन भी कर रहे हैं ! अगर राम के खान पान की बात करें तो पहाड़ के उत्पादों से निर्मित भोजन का उपयोग करते हैं ! एक उनकी वीडियो में हमने उन्हें स्टील वाली 1 लीटर की बाल्टी में पिघला हुवा घी बिना सांस रोके पीते हुवे देखा है , ! उनसे प्रभावित होकर @hillsheadline ने उनसे फेसबुक के माध्यम से बात करने की इच्छा जताई , राम ने बताया कि , सारी बॉडी प्राक्रतिक है. और केमिकल युक्त भोजन से जितना हो सके परहेज करता हूँ , उन्होंने ये भी बताया कहा कि बचपन में एक ही सपना था कि एक अच्छे स्तर का बॉडी बिल्डर बनने का , आर्थिक स्थिति बहुत अच्छी नही होने कारण सपनों में विराम सा लग गया था , लेकिन कर्म करने नही छोड़े , राम ने ये भी बताया,हाल में नवरात्रि में झांकी में हनुमान जी का किरदार निभाया था , और रामलीला में भी हनुमान जी का रोल अदा कर रहे हैं ! हमने खुद उनकी वीडियो देखी जिसमें रामानंद सागर जी द्वारा निर्मित रामायण में हनुमान जी के पात्र दारा सिंह की तरह लग रहे हैं ! उसी रामलीला मंच में क्षेत्रीय विधायक कपकोट सुरेश गड़िया भी मुख्य अतिथि रूप में आये थे , जिन्होंने हनुमान जी का किरदार निभा रहे रहे “राम ” को आधा लीटर घी का भोज करा रहे हैं , उन्होंने ने राम ऐठानी का शॉल ओढ़ाकर स्वागत भी किया , हमारा उद्देश्य इस खबर को आप तक पहुचाने मुख्य कारण है ! अगर रानू मंडल रातों रात स्टार बन सकतीं हैं , बाबा जी का ढाबा वाले रातों-रात स्टार बन सकते तो , कठिन परिश्रम , आर्थिक अभावों के बाद भी हजारों के युवाओं प्रेरणा स्रोत राम ऐठानी क्यों नही ? अगर आपके आस – पास भी कोई ऐसे व्यक्ति हैं आर्थिक या संसाधनों के आभाव जिनकी प्रतिभा छुपी है , आप हमें हमारे व्हट्सएप नम्बर 7500773780 या हमें hillsheadline@gmail पर सम्पर्क करके बतायें , हम उनकी प्रतिभा को दुनिया के खिलाएंगे ! हम सरकार से निवेदन करना चाहते हैं , अगर विचार किया जाए तो हमें किसी भी विभाग या प्रोजेक्ट के लिये से मुम्बई से ब्रांड एम्बेसडर लाने की जरूरत नही होगी , अगर प्रतिभा घूँटने की कोशिश किया तो यहाँ कई राम ऐठानी निकलेंगे ! बाँकी राम सिंह ऐठानी से संबंधित विस्तृत जानकारी या विडीयो उनके facebook id Ram Singh Aithani , और उनके यूटयूब चैनल Hill Man Allrounderमें देख सकते हैं ! उनके सोशल मीडिया अकाउंट्स के लिंक इस प्रकार हैं !
Yutube :-
https://youtube.com/channel/UCiQIG8U2i7B4GwpAk8rOz_w
Facebook :-
https://www.facebook.com/ramaithani1
खबर को शेयर करके राम ऐठानी का उत्साह वर्धन जरूर करें !!