उत्तराखंड का एक बेटा जो अब इस दुनिया में नहीं रहा ग्राम चामी का रहने वाला पवन सिंह की जींद में हुई निर्मम हत्या हो गई है हरियाणा थाना सदर जींद पुलिस प्रशासन से टीम मोदी सपोटेर संघ के प्रदेश सोशल मीडिया प्रभारी चंदन बिलवाल ने सोसल मीडिया के माध्यम से कहा कि विनम्र निवेदन है की पवन सिंह के साथ हुई निर्मम हत्या बेरहमी से कुकर्म करने वालों को कड़ी से कड़ी सजा मिले , हत्या में शामिल तीनों आरोपियों को मैं कड़ी सजा की मांग करता हूं! ताकि ऐसा कुकर्म किसी और के साथ ना हो जिस घर का है बेटा उसकी उम्मीद है तो सब खत्म हो गई हैं न जाने क्या-क्या उम्मीदें होंगी और मां बाबू को अपने बच्चे से जिस बच्चे का इतनी बेरहमी से हत्या कर दी और मैं उम्मीद करता हूं कि पुलिस प्रशासन इसे गंभीरता से लेगी ताकि ऐसी घटना किसी और के साथ ना हो यह घटना सुनकर रूह कांपने लग जाती है क्या बीत रही होगी उस परिवार के साथ जिसने पता नहीं क्या क्या उम्मीद रखी होगी , हमारे देश का कानून लचीला है! इसीलिए बार-बार ऐसी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं यह लोग !