(भनोली अल्मोड़ा)
आज दिनांक 14-अक्टूबर-2022 को राजकीय इन्टर कालेज भनोली में तिलोकेश मेधावी छात्र, छात्रा छात्रवृत्ति प्रोत्साहन राशि वितरण कार्यक्रम का आयोजन हुआ कार्यक्रम में छात्रों को अलग अलग रूप में प्रोत्साहन राशी वितरित की गई जो कि स्व०तिलोमणी काण्डपाल व केशवी देवी की स्मृति में उनके पुत्रों श्री भैरव दत्त कान्डपाल जी द्वारा जो वर्तमान में न्यूजीलैंड में निवास करते हैं) प्रारम्भ की गयी ! इस पुरस्कार में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्र -छात्राएं एवं (वार्षिक)एवं संस्कृत भाषा में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले अनुसूचित जाति एवं सामान्य जाति के छात्र – छात्राओं को वितरित की गयी मेघावी छात्रवृति प्रोत्साहन राशि 23 मेधावी छात्र छात्राओं को कुल राशि 134000 एक लाख चौतीस हजार रूपया वितरित की गयी और काण्डपाल परिवार द्वारा यह भी बताया गया कि यह छात्रवृति प्रति वर्ष प्रदान की जाऐगी ।वो इसी विध्यालय से पढ़ाई किये हुवे हैं ! उन्होने अपने परिवार की क्षेत्र की गरीबी को देखा है ,इस कार्यक्रम में उनके परिवार के सदस्य श्री भैरव दत्त काण्डपाल , भाई तारादत्त कान्डपाल निवासी मुम्बई, श्रीमदन मोहन काण्डपाल, व जानकी प्रसाद कान्डपाल,अपने परिवार के साथ रहे व वितरण पुरष्कार कार्यक्रम में ।मुख्य अतिथी भैरव दत्त कान्डपाल जी के साथ विशिष्ट अतिथी के रूप में भा ज पा नेता सुभाष पान्डेय जी,
प्रधानाचार्य हिमांशु विष्ट जी,ग्राम प्रधान डूंगर जगदीश गोस्वामी,ग्राम प्रधान भनोली बहादुर राम,सेवानिवृत प्रधानाचार्य महेन्द्र बिष्ट, जगदीश कान्डपाल, दीवान राम कोहली,रमेश कान्डपाल,गोपाल सिंह बिष्ट,कैलाश सिज्वाली,हरीश कान्डपाल,हेमन्त थापा, एवं समस्त छात्र छात्राएं एवं अध्यापक गण उपस्थित रहे।