
देहरादून

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज देहरादून में खाद्य संरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग के नवनिर्मित एफडीए भवन व राज्य औषधि परीक्षण प्रयोगशाला का लोकार्पण किया।मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि आज औषधि नियंत्रण संगठन एवं राज्य औषधि परीक्षण प्रयोगशाला के सर्वांगीण विकास को केंद्र में रख ₹6.56 करोड़ की लागत से एफडीए भवन और ₹13.22 करोड़ की लागत से औषधि नमूनों की गुणवत्ता जांच हेतु राज्य औषधि परीक्षण प्रयोगशाला स्थापित की गई है।प्रदेश सरकार का प्रयास है कि राज्य में औषधि निर्माण और इस क्षेत्र में विस्तार की संभावनाओं को अधिक से अधिक प्रोत्साहन दिया जाए। इस दिशा में अनेक कार्य किये जा रहे हैं। इसके परिणामस्वरूप ही प्रदेश में औषधि निर्माण की इकाइयां लगातार बढ़ रही हैं।
उन्होंने यह भी कहा कि राज्य में लगभग 300 औषधि निर्माता कम्पनियां कार्य कर रही हैं। ये सभी इकाइयां अपने उत्पादन के जरिए हजारों लोगों को रोजगार भी उपलब्ध करवा कर रही हैं।
https://twitter.com/pushkardhami/status/1580211063165177863?t=1ww1K4ZAdGMqYTJqq3c3LA&s=19
हमसे व्हट्सएप से जुड़ें !https://chat.whatsapp.com/F5IbqpATGd4D6QOlREEWsT




