हल्द्वानी
पुलिस ने हल्द्वानी के नगर क्षेत्र में ऑटो बैठकर लूट व चैन स्नैचिंग की घटनाओं को अंजाम देने वाली 4 महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया है महिलाओं से चोरी की गई 02 सोने की चैन, एक सोने का मंगलसूत्र भी कब्जे से बरामद किया गया। इनके साथ एक नाबालिग लड़की को भी संरक्षण में लिया गया है। गौरतलब है कि कुछ दिन पहले हल्द्वानी में चैन स्नैचिंग और लूटपाट की घटनाओं में वृद्धि होने पर एसएसपी नैनीताल पंकज भट्ट ने इन घटनाओं पर अंकुश लगाने के निर्देश दिए थे। इस सम्बंध में जानकारी नैनीताल पुलिस अपने फेसबुक पेज के माध्यम से भी दी !! जिसमें लिखा है कि “ऑटो में लूट एवं चेन स्नेचिंग की घटनाओं को अंजाम देने वाले 04 महिलाओं को जनपद नैनीताल की थाना मुखानी पुलिस एवं एसओजी की संयुक्त टीम ने गिरफ्तार कर एक नाबालिक लड़की को संरक्षण में लिया गया महिलाओं से चोरी की गई 02 सोने की चैन, एक सोने का मंगलसूत्र भी कब्जे से बरामद किया गया।”