जागेश्वर
बरिष्ठ भाजपा नेता सुभाष ने अपने भा ज पा कार्यकरताओं के साथ धौलादेवी विकास खंड के भनोली, चेलछीना,आरतोला, पनुवानौला आदि क्षेत्रों में स्थानीय जनता व अपने कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर जनसंपर्क किया इस दौरान उनके समर्थक व क्षेत्र की जनता उनसे मिलकर काफी उत्साहित थे, इसके पश्चात सुभाष पाण्डे ने ग्राम डूंगरा में श्री जगत सिंह बिष्ट के पुत्र की शादी समारोह में शामिल होकर बधाईयां व शुभकामनाएं दी फिर , ग्राम चगेठी में श्री गणेश शर्मा जी के घर में ग्रह प्रवेश कार्यक्रम में शामिल होकर बधाईयां दी तथा कशेडमन्या (भनार ) में श्री मनोरथ पाण्डे की माता के देहांत होने पर व ग्राम रूवाल निवासी कैलाश भाई की माता के देहान्त होने पर उनके परिजनों से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त कर सभी गांवों के अपने स्नेही ग्रामीण जनों से मुलाकात कर हाल चाल जाने ! सुभाष पाण्डे ने अपने कार्यकर्ताओं व क्षेत्र की जनता को आश्वासन दिया हमेशा की तरह आप लोगों के सुख दुःख का साथी बना रहूँगा !व जितना सम्भव होगा जनता के हित व उनकी समस्याओं के निराकरण के लिये हमेशा की भांति तत्पर रहुंगा ग्रामीण जनो से मुलाकात पर जनता का उनके प्रति सम्मान व प्यार देखने लाइक रहा ।