https://youtube.com/@hillsheadline9979

हल्द्वानी(उत्तराखण्ड)

वेदा हेल्थ केयर आयुर्वेदिक क्लिनिक का उद्घाटन डॉरेनू शरण और डॉ दयाल शरण के करकमलोंद्वारा किया गया।गिरीजा कॉम्प्लेक्स, कमलुवागांजा रोड,हल्द्वानी में समस्त जीव की स्वास्थ्य की दृष्टि से वेदा हेल्थ केयर स्थापित किया। दो डॉक्टर की सहायता से संचालन श्री विश्वजीत विष्ट,बसंती विष्ट द्वारा किया जायेगा ।इस अवसर पर धीरज शरण, रंजीत सिंह बिष्ट,सादाब,अनम,दिव्या बिष्ट, वेदा विष्ट तथा शहर के अन्य लोग मौजूद रहे।





