उत्तराखण्ड में कांग्रेस के लिये फिर नई मुसीबत , विधायक के बेटे और बेटी हुवे भाजपा में शामिल !
हरिद्वार:-
भारत की राजनीति में परिवर्तन कब हो जाये इसका पता खुद
परिवर्तन में शामिल नेताओं को पता नही रहता है ! आज नेता जी इस पार्टी में है तो कल किस पार्टी में होंगे , इसका कुछ पता नही है यहाँ तक की सरकार हो या फिर मुख्यमंत्री की कुर्सी कब क्या स्थिति बन जाये कुछ पता नही ! हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं ! ऐसे प्रमाण कई बार – बार देखे जा चुके हैं ! बहरहाल हरिद्वार में पंचायत चुनाव के परिणाम आने के बाद कांग्रेस के लिये आज बड़ा झटका माना जा रहा है ! भगवानपुर से कांग्रेस विधायक ममता राकेश के बेटे अभिषेक राकेश और उनकी बेटी आयुषी राकेश भाजपा में शामिल हो गए हैं। जिला भाजपा कार्यालय में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट और सांसद डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई ! ममता राकेश की बेटी पंचायत चुनाव में निर्विरोध क्षेत्र पंचायत सदस्य चुनी गई हैं। सूत्रों के मुताबिक वह भगवानपुर से ब्लॉक प्रमुख की दावेदारी भी कर रही हैं। फिलहाल जो भी हो मीडिया में चर्चा का विषय बना हुआ है !