उत्तराखंड
शारदीय नवरात्रि के दूसरे दिन रामलीला कमेटी हल्दूचौड़ द्वारा रामलीला मैदान में श्री हनुमान ध्वजा का पूजन कर ध्वजारोहण किया!
हल्दूचौड़(नैनीताल)………
शारदीय नवरात्रि के दूसरे दिन रामलीला कमेटी हल्दूचौड़ द्वारा रामलीला मैदान में श्री हनुमान ध्वजा का पूजन कर ध्वजारोहण किया, पुरोहित पंडित उमेश गुणवंत जी ने वैदिक मंत्रोच्चार से कार्यक्रम सम्पन्न कराया व सभी भक्तों को आशीर्वाद देकर सनातन धर्म संस्कृति व हिन्दू धर्म की रक्षा व देश में अमन शान्ति की कामना ।कमेटी अध्यक्ष ने बताया विगत कई दिनों से तालीम चल रही हैं 6 अक्टूबर से रामलीला का भव्य मंचन किया जाएगा। इस सुअवसर पर कमेटी के डायरेक्टर भोला दुम्का,जीवन तिवारी, जगदीश कांडपाल कमेटी अध्यक्ष रोहित बिष्ट, पूर्व प्रधान बी डी खोलिया, समाजसेवी कस्तुभ चंदोला, खीमा बिष्ट, रमेश जोशी,उर्वा भट्ट,भैरव खोलिया,हरीश बिरखानी,भाष्कर भट्ट, लीलाधर जोशी,विक्की पोखरिया, मेहता भाई तथा कई पात्र व पदाधिकारी उपस्थित रहे !