उत्तराखंड में हुई अंकिता भंडारी की हत्या पर जहां एक ओर पूरे देश से सहानुभूति, सांत्वना और न्याय के लिए गुहार उठ रही है. वहीं दूसरी ओर राष्ट्रीय स्वयं सेवक के एक कार्यकर्ता का फेसबुक पोस्ट सोशल मीडिया पर पीड़िता के लिए बेहद घटिया और शर्मनाक शब्दों के साथ जबरदस्त तरीके से वायरल हो रहा है हालांकि इस पोस्ट की हम पुष्टि नही करते हैं लेकिन सोशल मीडिया पर जबदरस्त तरीके से वायरल हो रहा है ! लोग अपने – अपने तरिके से आक्रोशित प्रतिक्रिया दे रहे हैं ! लेकिन सोचनीय विषय यही है कि यदि यह पोस्ट है तो निश्चित रूप पर यही ऐसे व्यक्तियों की मानसिकता दर्शाता है , समाज मेंआरएसएस कार्यकर्ता विपिन करनवाल ने फेसबुक पर लिखा जो वाइरल हो रहा है, ‘जो बाप और भाई अपने 19 साल की लड़की की कमाई खाता हो. जिसकी बेटी और बहन सुनसान जंगल के रिजॉर्ट में काम करती हो, जहां अय्याशी होती हो. कांड के बाद जिस बाप को उसकी लड़की का जम्मू वाला दोस्त आकर आंखे खोलता हो.ऐसे में सबसे बड़ा गुनहगार तो ऐसी लड़की का बाप है जो कच्चा दूध भूखे बिल्लों के सामने रक्त दे.उस बाप के लिए सड़कों पर क्या चिल्लाना जो बाद में लड़की की लाश बेच दे. हजारों भावुक भाई बहनों को झंड कर दिया. मैं इसीलिए किसी कैंडल मार्च या बाजार बंद करने नहीं गया.
https://youtube.com/@hillsheadline9979