

Hills Headline!!
नई दिल्ली !!
जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले स्थित पहलगाम में मंगलवार को आतंकियों ने यहां घूमने आए पर्यटकों पर फायरिंग की.हमले के बाद सुरक्षा बलों ने इलाके की घेराबंदी कर सर्च ऑपरेशन चलाया. इस बीच सऊदी अरब की दो दिवसीय यात्रा पर गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहलगाम आतंकवादी हमले के संबंध में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से टेलीफोन पर बातचीत की और उनसे सभी उपयुक्त कदम उठाने को कहा.
प्रधानमंत्री ने गृह मंत्री से भी घटनास्थल का दौरा करने को कहा. पीएम मोदी के निर्देश मिलने के बाद गृह मंत्री श्रीनगर रवाना हो चुके हैं. इससे पहले उन्होंने ने आतंकी हमले की निंदा की और कहा कि अपराधियों को सबसे कठोर परिणाम भुगतने होंगे.
‘नृशंस कृत्य में शामिल लोगों को बख्शा नहीं जाएगा’
एक्स पर एक पोस्ट में शाह ने कहा, “जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले से दुखी हूं. मेरी संवेदनाएं मृतकों के परिवार के सदस्यों के साथ हैं. आतंक के इस नृशंस कृत्य में शामिल लोगों को बख्शा नहीं जाएगा और हम अपराधियों पर कठोर कार्रवाई करेंगे.”
उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को घटना के बारे में जानकारी दी और संबंधित अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक की. सभी एजेंसियों के साथ तत्काल सुरक्षा समीक्षा बैठक करने के लिए जल्द ही श्रीनगर के लिए रवाना होऊंगा.”




