
https://youtube.com/@hillsheadline9979

Hills Headline!!
रामनगर, उत्तराखंड!!
रामनगर। Uttarakhand Board Result 2025: उत्तराखंड बोर्ड का हाईस्कूल व इंटर का परीक्षाफल 19 अप्रैल शनिवार को घोषित होगा। उत्तराखंड के माध्यमिक शिक्षा निदेशक मुकुल सती पूर्वाह्न 11 बजे रामनगर बोर्ड सभागार में परीक्षाफल घोषित करेंगे।
कुल 1245 परीक्षा केंद्र थे बनाए
इस बार बोर्ड परीक्षा में कुल 223387 परीक्षार्थी पंजीकृत हुए थे। इसमें से हाईस्कूल में 113688 तथा 12वीं में 109699 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। परीक्षा प्रातः दस बजे से अपराह्न एक बजे तक हुई। परीक्षाओं के लिए राज्य में 49 एकल व 1196 मिश्रित कुल 1245 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे।




