उत्तराखंडदेश-विदेशसमाचार

उत्तराखंड के दूरस्थ गांव में सनसनीखेज हत्याकांड, आपसी विवाद में भाई ने भाई का किया कत्ल, मचा हड़कंप

https://youtube.com/@hillsheadline9979

Hills Headline!!

बेरीनाग,पिथौरागढ़!!

पिथौरागढ़ और बागेश्वर जिले की सीमा पर स्थित नाघर गांव में दो भाइयों में आपसी विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि बड़े भाई ने छोटे भाई का कत्ल कर दिया. इस हत्याकांड के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मचा हुआ है. वहीं, छोटे भाई की हत्या करने के बाद आरोपी बड़ा भाई फरार चल रहा है.

मामूली बहस पर बड़े भाई ने छोटे भाई पर गोदा चाकू: जानकारी के मुताबिक, पिथौरागढ़ जिले के बनकोट के पास नाघर बटगेरी गांव में बालम मेहता और नरेंद्र मेहता दोनों घर के बाहर बैठे थे. इसी दौरान नरेंद्र और बालम के बीच किसी बात को लेकर बहस हो गई. कुछ ही देर में बहस मारपीट में बदल गई. इसी दौरान बड़ा भाई बालम मेहता किचन से चाकू लेकर आया और छोटे भाई नरेंद्र के सीने पर चाकू से घोंप दिया.

चाकू लगने से नरेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गया. जिससे परिजनों में आक्रोश फैल गया. परिजन और खुद आरोपी बालम भी आनन-फानन में घायल नरेंद्र सिंह पुत्र जवाहर सिंह मेहता (उम्र 38 वर्ष) को तत्काल जिला अस्पताल बागेश्वर लेकर गए, लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले नरेंद्र ने रास्ते में दम तोड़ दिया. बताया जा रहा है कि यह घटना बीती रोज यानी शनिवार को हुई थी.

मृतक के चचेरे ससुर ने दी तहरीर: उधर, घटना की सूचना मिलते ही बेरीनाग थानाध्यक्ष महेश जोशी और उप निरीक्षक पूजा मेहरा पुलिस टीम के साथ देर शाम को घटनास्थल पर पहुंची और घटना के कारणों की जांच शुरू की. वहीं, रविवार यानी आज मृतक नरेंद्र का जिला अस्पताल बागेश्वर में पोस्टमार्टम किया गया. मृतक के चचेरे ससुर नरेंद्र सिंह कपकोटी ने बेरीनाग थाने में तहरीर देकर बालम सिंह मेहता पर चाकू से हमला कर हत्या करने का आरोप लगाया.


मजदूरी का काम करता था नरेंद्र: बताया जा रहा है कि नरेंद्र सिंह मेहनत मजदूरी करता था. दो साल पहले ही उसकी कपकोट से शादी हुई थी. जिसका 8 महीने का एक बेटा भी है. उधर, हत्या का आरोपी बालम सिंह हरियाणा में किसी प्राइवेट कंपनी में काम करता है. जो होली मनाने एक हफ्ते पहले ही घर आया था. दोनों भाइयों का परिवार संयुक्त रूप से रह रहा था. इस हादसे के बाद गांव में लोगों डरे हुए हैं.

आरोपी भाई ने हत्याकांड को बताया हादसा: आरोपी भाई बालम सिंह भाई की मौत के बाद पूरी तरह से टूट और सहम गया था. बालम सिंह को पता नहीं था कि भाई की मौत हो जाएगी. घटना के बाद बालम सिंह खुद अपने घायल भाई नरेंद्र सिंह को जिला अस्पताल बागेश्वर भी ले गया. जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद नरेंद्र को मृत घोषित कर दिया.

डॉक्टरों ने चोट लगने के कारण पूछे. जिस पर आरोपी बालम सिंह ने डॉक्टरों को नरेंद्र की छत से गिरने से सीने में सरिया घुसने की बात बताई. साथ ही इस हत्याकांड को हादसा बनाने की पूरी कोशिश की. उधर, तहरीर दर्ज होते ही आरोपी बालम फरार हो गया. नरेंद्र का जिला अस्पताल बागेश्वर में ही पोस्टमार्टम कराया गया.

तहरीर के आधार पर नरेंद्र सिंह की हत्या के मामले पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. मामले में बीएनएस धारा 103 के तहत कार्रवाई की जा रही है. हत्या आरोपी को पकड़ने के लिए टीम का गठन कर दिया है. जल्द ही हत्याकांड आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. – महेश जोशी, थानाध्यक्ष, बेरीनाग



Hills Headline

उत्तराखंड का लोकप्रिय न्यूज पोर्टल हिल्स हैडलाइन का प्रयास है कि देवभूमि उत्तराखंड के कौने – कौने की खबरों के साथ-साथ राष्ट्रीय , अंतराष्ट्रीय खबरों को निष्पक्षता व सत्यता के साथ आप तक पहुंचाएं और पहुंचा भी रहे हैं जिसके परिणाम स्वरूप आज हिल्स हैडलाइन उत्तराखंड का लोकप्रिय न्यूज पोर्टल बनने जा रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button