

Hills Headline!!
हल्द्वानी, नैनीताल!!
महिला दिवस के अवसर पर बेहतरीन कार्य कर अपने ग्राम सभा को स्वच्छ सुंदर और विकसित बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाली लामाचौड़ खास की प्रधान परमजीत कौर को सम्मानित किया गया।
आज महिला दिवस के अवसर पर भाजपा की लामाचौड मंडल अध्यक्ष संदीप सनवाल, पार्षद धीरज पांडे,वन पंचायत के संरक्षक गणेश जोशी समेत कई लोगों ने प्रधान परमजीत कौर को उनकी बेहतरीन कार्य शैली के लिए सम्मानित किया ।
परमजीत कौर ने अपने ग्राम सभा में विकास कार्यों को बेहतरीन तरीके से अंजाम दिया है गरीब लोगों के घरों में शौचालय, गूल, टंकी ,नालिया, गरीब लोगों को विधवा विकलांग और वृद्धा पेंशन दिलवाने में अपनी भूमिका निभाई इसके अलावा जिनके घरों में विद्युत व्यवस्था नही थी उसके लिए लाइन खिंचवाकर उनके घरों में रोशनी करवाई। पंचायत घर मे बैठक से पारित प्रस्तावों से विकास कार्यो को अंजाम दिया। स्थानीय लोग उनके कार्यो से काफी खुश नजर आ रहे हैं।





