

Hills Headline!!

हल्द्वानी, नैनीताल!!
आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर चौपला चौराहा हल्द्वानी स्थित सरवती देवी मेमोरियल ट्रस्ट के अस्थाई कार्यालय पर महिलाओ का सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमे ट्रस्ट की संस्थापक डॉ. रेनूशरण ने सर्वप्रथम मां शारदे, देवभूमि उत्तराखंड को नमन किया। पहाड़ पर हो रहे पलायन रोकने और एक राज्य से दूसरे राज्य में संस्कृति को संजोए रखने वाले सभी मात्र शक्तियों को प्रेरित कर सम्मान स्वरुप सर्टिफिकेट और पौधा वितरण कर सम्मानित किया । कार्यक्रम मे आये बतौर मुख्य अतिथि डॉ.दयाल शरण, संतकबीरनगर प्रभारी अजय गौतम,और विरेन्द्र कपकोटी ट्रस्ट के सभी सम्मानित पदाधिकारियों ने महिला पर्यावरण मित्रों को सम्मानित किया।इस शुभ अवसर पर सभी उपस्थित महिलाओं ने देशभक्ति गीत, मात्र शक्तियों को समर्पित गीत प्रस्तुत कर आंनद लिया। सभी उपस्थित जनों को फल, मिष्ठान वितरण कर जलपान कराया। डॉ.रेनूशरण ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की सभी महिलाओ को बधाई दीं।इस अवसर पर राष्ट्रीय हिन्दू महासंघ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अलका रस्तोगी,भारत रक्षा मंच मीना राणा, जनसंघ सेवक मंच कमला परगांई, मीना जोशी,मां देवकी जन सेवा समिति हिमांशी पलड़िया, सशक्त एकता व्यापार मंडल मंजूशाह, पुष्पा,दीपा कुढ़ाई, दीपा,किरन,नीलम, लता, रश्मि, रीना,कविता, अनीता आदि शहर के अन्य सम्मानित लोगों की उपस्थिति रही।




