Hills Headline

दोस्‍त की बात मानकर डाउनलोड कर ल‍िया App, लखपत‍ि बनने के चक्‍कर में ‘कंगाल’ हो गया युवक

https://youtube.com/@hillsheadline9979

दोस्‍त की बात मानकर डाउनलोड कर ल‍िया App, लखपत‍ि बनने के चक्‍कर में ‘कंगाल’ हो गया युवक


Hills Headline!!

हल्द्वानी, नैनीताल।


दोस्त की बातों पर यकीन करना युवक को महंगा पड़ गया। दोस्त ने उससे एप डाउनलोड कर लखपति बनने को कहा, लेकिन इसी एप से वह कंगाल हो गया। साइबर ठगों ने बैंक खाते से अलग-अलग किस्तों में 2.10 लाख रुपये हड़प लिए। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

मामला इसी साल अप्रैल का है। शीशमहल काठगोदाम निवासी एक दीपक ने पुलिस को बताया कि उसके एक दोस्त ने ऑनलाइन एप के बारे में बताया। यह भी बताया कि एप से अच्छा पैसा कमाया जा सकता है। एप का नाम एलजी लाइफ गुड ऑनलाइन था। इसके माध्यम से शॉपिंग की जाती हैं।

कुल 2.10 लाख रुपये की ऑनलाइन ठगी

पुलिस का कहना है कि एप को चलाने के बाद कुछ निजी जानकारी साइबर अपराधियों ने ले ली। जिस कारण युवक के खाते से सबसे पहले तीन अप्रैल को 50 हजार रुपये साफ हो गए। अगले दिन फिर दूसरे ट्रांजेक्शन में 60 हजार, छह अप्रैल को 2247 रुपये, चौथे ट्रांजेक्शन 12 हजार रुपये, पांचवें ट्रांजेक्शन में 64 हजार से अधिक और छठे ट्रांजेक्शन में नौ अप्रैल को 21 हजार रुपये खाते से साफ हो गए। कुल 2.10 लाख रुपये की ऑनलाइन ठगी हो गई।
साइबर टीम कर रही मामले की जांच
ठगी का एहसास होने पर उसने 1930 साइबर क्राइम हेल्प लाइन में अपनी शिकायत दर्ज कराई। जिसके बाद 87 हजार से अधिक रुपये पुलिस ने होल्ड करवा दिए। एसओ काठगोदाम दीपक सिंह बिष्ट ने बताया कि मामले में पीड़ित की तहरीर के आधार पर पुलिस ने धारा 420 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। साइबर टीम को भी मामला ट्रांसफर कर दिया गया है। जांच की जा रही है।

Hills Headline

उत्तराखंड का लोकप्रिय न्यूज पोर्टल हिल्स हैडलाइन का प्रयास है कि देवभूमि उत्तराखंड के कौने – कौने की खबरों के साथ-साथ राष्ट्रीय , अंतराष्ट्रीय खबरों को निष्पक्षता व सत्यता के साथ आप तक पहुंचाएं और पहुंचा भी रहे हैं जिसके परिणाम स्वरूप आज हिल्स हैडलाइन उत्तराखंड का लोकप्रिय न्यूज पोर्टल बनने जा रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button