![](https://hillsheadline.com/wp-content/uploads/2024/12/images-2024-12-09T073831.063.jpeg)
![](https://hillsheadline.com/wp-content/uploads/2024/10/Screenshot_20241025-202614.jpg)
Hills Headline!!
अल्मोड़ा, दन्यां
दन्यां थाना क्षेत्र के ग्राम नैनोली में हुई महिला की मौत के मामले में पुलिस ने हत्यारोपी बेटे गोकुल को शनिवार रात ही गिरफ्तार कर उसके खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया गया है। पोस्टमार्टम के बाद मां के शव को परिजनों को सौंप दिया गया।
एसएसपी अल्मोड़ा देवेंद्र पींचा ने बताया कि पड़ताल में सामने आया है कि आरोपी बेटा अक्सर पैसे के लिए अपनी मां के साथ मारपीट करता था। इसी के चलते उसने मारपीट कर मां की हत्या कर दी। आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।
मामले की विवेचना कर रहे एसआई विजय सिंह नेगी ने बताया कि ग्राम नैनोली निवासी लीलाधर भट्ट मेहनत मजदूरी करके परिवार का लालन-पालन करते हैं। उनके तीन बच्चे एक बेटी और दो बेटे हैं। एक बेटा हिमाचल प्रदेश में प्राइवेट नौकरी करता है जबकि विवाहित बेटी की मौत हो चुकी है। छोटा बेटा गोकुल भट्ट उनके साथ ही रहता है। वह किशोरावस्था से ही नशे का आदी हो गया। हर रोज नशा करके गांव और उसके आसपास ही घूमता रहता था। कोई काम नहीं होने के कारण पैसे के लिए या तो कहीं से सामान आदि उठा लेता था या फिर जबरन अपने घर वालों पर पैसे के लिए दबाव बनाता था।
आसपास के ग्रामीणों ने बताया कि वह नशे की आदत को शांत करने के लिए घर वालों पर पैसा देने के लिए दबाव बनाता था। पैसा नहीं देने पर हर रोज अपने माता-पिता से मारपीट करता था। घटना वाले दिन भी उसने शाम को पहले अपने पिता से और बाद में माता से मारपीट की थी।
मारपीट के चलते पिता तो घर से चले गए थे लेकिन बाद में उसने अपनी मां गोपुली देवी (62) के साथ बुरी तरह मारपीट की और उसका गला भी दवा दिया। जांच कर रहे दरोगा ने बताया कि शरीर पर चोटों के कई निशान भी पाए गए हैं, जिस आधार पर माना जा रहा है कि उसने पीट-पीट कर अपनी मां की हत्या की है। इसके बाद फरार हो गया।
![](https://hillsheadline.com/wp-content/uploads/2023/11/Picsart_24-12-31_15-54-11-837.jpg)
![](https://hillsheadline.com/wp-content/uploads/2023/11/WhatsApp-Image-2023-11-08-at-10.39.21-1.jpeg)
![](https://hillsheadline.com/wp-content/uploads/2024/12/IMG-20241231-WA0071.jpg)