उत्तराखंडदेश-विदेशसमाचार

माजरी माफी में आक्रोश रैली को लेकर हुई मैराथन बैठक

https://youtube.com/@hillsheadline9979

Hills Headline


उत्तराखंड


नगर निगम देहरादून के वार्ड 67 मोहकमपुरके माजरी माफी स्थित “जन सेवा केंद्र” में 10 दिसंबर को रेंजर्स कॉलेज से शुरू होनी वाली रैली के लिए एक बैठक आयोजित की गई।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए भाजपा नेता एडवोकेट एन के गुसाईं ने कहा कि बांग्लादेश की अपदस्त प्रधानमंत्री शेख हसीना के देश छोड़ने और मौहम्मद युनूस के नेतृत्व वाली अंतरिम सरकार के सत्ता में आने के बाद से हिन्दुओं और अल्पसंख्यकों पर लगातार हो रहे अत्याचार के विरोध में मंगलवार 10 दिसम्बर को रेंजर्स कालेज ग्राउंड से आक्रोश रैली में वार्ड 67 तथा आसपास के क्षेत्रों से भारी संख्या में लोग शामिल होकर अल्पसंख्यक तथा हिन्दुओं पर हो रहे अमानवीय अत्याचार पर अपना विरोध दर्ज करेंगे।


गुसाईं ने मोहकमपुर माजरी माफी तथा आसपास की जनता से बढ़चढ़कर भाग लेने की अपील की।

बैठक में बतौर मुख्य वक्ता अपनी बात रखते हुए राष्ट्रीय स्वयंसेवक के विभाग सेवा प्रमुख उमा दत्त सेमवाल ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ के वक्तव्य “बंटोगे तो कटोगे”कहावत को हमेशा मध्यनजर रखने की बात पर जोर दिया।
सेमवाल ने कहा कि बांग्लादेश की दुर्भाग्यपूर्ण घटना को लेकर विश्वभर का हिन्दु समाज आक्रोशित है।
बैठक में। हरीश ध्यानी,विजय सिंह गुसाई, बीना रावत,नीरजा राणा,मंजू गुसाईं,मुकेश डंडरियाल,रघुनंदन प्रसाद नौटियाल,मथुरा प्रसाद,ए आर badola,गिरीश चंद्र जोशी,लीला mamgain,सुनील जुयाल,डाॅ0पी एस गुसाईं,राम सिंह गुसाईं,विजय सिंह नेगी, राकेश बडोला,सुरेश बडोला, दिव्य प्रकाश नैथानी,विमल नैथानी,सरला किमोठी पुरोहित,कर्नल शशि पोखरियाल,जगदीश रावत, चंद्र प्रकाश, प्रेम प्रकाश,यशवंत सिंह,दलेप बावड़ी,महेंद्र सिंह,बी पी कीमोथी,दीप नंदन,विनोद, धन सिंह, गोपाल सिंह, कपिल देव,राजेन्द्र सिंह,बी एस राणा, कृष्णा kandari, अंजू,शांति,मंजू,सुनीता,प्यारे लाल डबराल,विनोद सहित बड़ी संख्या में क्षेत्रीय महिला पुरूष शामिल रहे।

Hills Headline

उत्तराखंड का लोकप्रिय न्यूज पोर्टल हिल्स हैडलाइन का प्रयास है कि देवभूमि उत्तराखंड के कौने – कौने की खबरों के साथ-साथ राष्ट्रीय , अंतराष्ट्रीय खबरों को निष्पक्षता व सत्यता के साथ आप तक पहुंचाएं और पहुंचा भी रहे हैं जिसके परिणाम स्वरूप आज हिल्स हैडलाइन उत्तराखंड का लोकप्रिय न्यूज पोर्टल बनने जा रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button