Hills Headline!!
जैंती ,अल्मोड़ा!!
भुवन चंद्र जोशी !!
02 /12 / 24 को माननीय उच्च न्यायालय नैनीताल के पूर्व न्यायमूर्ति एवं वर्तमान मे पुलिस प्राधिकरण के अध्यक्ष नारायण सिंह धानिक द्वारा सर्वोदय इण्टर कालेज जैंती का निरीक्षण किया गया विद्यालय पहुंचने पर सर्वोदय इण्टर कालेज के 77 uk बटालियन ncc द्वारा न्यायमूर्ति धानिक जी को गॉर्ड ऑफ ऑनर दिया गया न्याय मूर्ति धानिक ने सर्वोदय इण्टर कालेज से सन 1976 में 12 th की परीक्षा उत्तीर्ण की थी तत्पश्च्यात उच्च शिक्षा प्राप्त कर धानिक जी विभिन्नन न्यायिक उच्च पदों पर आसीन रहे विद्यालय पहुंचने पर विद्यालय प्रधानाचार्य श्री पी एल वर्मा एवं ncc अधिकारी ले.शिवराज सिंह बिष्ट द्वारा माननीय न्यायमूर्ति का अंगवस्त्र भेंटकर स्वागत किया गया न्यायमूर्ति धानिक द्वारा छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए बताया गया की सामान्य परिवेश मे रहते हुए भी किस तरह से छात्र उच्च पदों को अपनी मेहनत के बल पर प्राप्त कर सकते है सामाजिक कार्यकर्ता श्री श्याम नारायण पाण्डेय द्वारा भी न्यायमूर्ति धानिक जी के सहपाठी के रूप मे रहते हुए अपने तत्समय के अनुभवों से छात्र छात्राओं को अवगत कराया ,साथ हि न्यायमूर्ति धानिक जी द्वारा विद्यालय के निर्माण हेतु दो लाख एक हजार ग्यारह रुपये का चेक विद्यालय को समर्पित किया एवं आगे को भी विद्यालय मे सहयोग करने का भी आश्वासन दिया
https://youtube.com/@hillsheadline9979