
https://youtube.com/@hillsheadline9979

Hills Headline!!
अल्मोड़ा। जनपद के जैती तहसील के सेलटा चापड़ गांव कटियोली में तेंदुए ने जंगल चलने गई चार बकरियों को मार दिया, वहीं 6-7 बकरियों को घायल कर दिया। जिससे क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है।
जानकारी के अनुसार कटियोली गांव निवासी रूप सिंह पुत्र में सिंह की शनिवार को जंगल चलने गई थी, जोकिंग देर शाम तक घर नहीं लौटी। सूचना पर ग्रामीण देर रात तक जंगल में बकरियों की तलाश करते रहे। लेकिन कहीं कुछ पता नहीं चल सका। रविवार सुबह फिर ग्रामीण जंगल में खोजबीन को निकले, तो है उन्हें 6 -7 बकरियां घायल अवस्था में मिली, उनके कुछ ही दूरी पर चार बकरियां मरी मिली। ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग को दे दी है, लेकिन अभी विभागीय अधिकारी कोई भी मौके पर नहीं पहुंचे हैं।




