Hills Headline!!
जैंती,अल्मोड़ा
उत्तराखंड राज्य के जनपद अल्मोड़ा के तहसील जैंती में स्थित पनार नदी में दो युवक मछली पकड़ने गए थे . तभी अचानक नदी का जलस्तर बढ़ गया. जिसके चलते दोनों युवक पनार नदी के टापू में फसे रहे . क्षेत्र के निवासी दीपांशु नेगी ने बताया कि जिस समय दोनों युवक मछली पकड़ने के लिए नदी में गए थे उस समय पानी बहुत कम था मगर तेज बारिश होने के चलते नदी में जलस्तर तेजी से बढ़ गया . जिसके चलते दोनों युवक कई घण्टे तक टापू में फसे रहे उन्होंने बताया कि दोनों युवकों ने इस घटना की सूचना अपने परिजनों को दी उसके बाद क्षेत्र के लोग एकत्रित हुए और सुरक्षा कर्मियों बुलाया गया तब जाकर दोनों युवकों को सकुशल निकाला गया!