

मधुवन तथा ऋषिलोक कालोनी में जलभराव की निकासी का उपाय खोजे नगर निगम,नहीं तो करेंगे डीएम से शिकायत:- एडवोकेट एन के गुसाईं
Hills Headline!!
देहरादून,उत्तराखंड!!
भाजपा नेता तथा केशर जन कल्याण समिति के प्रदेश अध्यक्ष एडवोकेट एन के गुसाईं ने देहरादून नगर निगम से वार्ड -67मोहकमपुर माजरी माफी की मधुवन तथा ऋषिलोक कालोनी में विगत 2-3 महीनों से हो रहे जलभराव की समस्या से आमजनमानस को निजात दिलाने की मांग की है। भाजपा नेता ने कहा कि जनता के बुलावे पर मैंने पिछले महीने की बरसात की 2 रातों को तथा दिन में अनेकों बार कालोनी का भ्रमण किया तथा नगर निगम से बार-बार समस्या के समाधान की बात की,लेकिन नगर निगम ने कालोनी के बीच में एक गड्ढा खोदकर अपनी खानापूर्ति कर दी है।निगम द्वारा खोदे गये गड्ढे से पानी की निकासी तो नहीं हो रही है उल्टे वह गड्ढा इंसानों तथा जानवरों के लिए खतरे का कारण बना हुआ है। कहा कि आज भी मैंने वहां पर जाकर देखा तो समस्या जस की तस खड़ी है तथा नगर निगम किसे हादसे का इंतजार कर रहा है। लगातार जल भराव के कारण कालोनी की रोक चिकनी हो गई है,जिस कारण कई दोपहिया वाहन सवार तथा उन पर बैठी सवारी भी चोटिल हो गई है। गुसाईं ने कहा कि यह 2 सप्ताह के भीतर नगर निगम ने समस्या का समाधान नहीं किया तो देहरादून की जिलाधिकारी से शिकायत की जायेगी,जिसकी जिम्मेदारी नगर निगम की होगी।




