

हल्द्वानी:- आचार्य प्रशांत बोध साहित्य की स्टॉल लगायी गयी, यूट्यूब चैनल पर 50 मिलियन से अधिक सब्सक्राइबर्स हैं !
Hills Headline!!
हल्द्वानी, नैनीताल!!
आज दिनांक 01 सितंबर 2024 को सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक हल्द्वानी में भट्ट कॉलोनी फेज़ 3 मार्केट में ऊषा क्रिएशन्स शॉप के सामने आचार्य प्रशांत बोध साहित्य की स्टॉल लगायी गयी। इस अवसर पर टीम लीडर मोहन सिंह फ़ौजी ने जानकारी दी कि इस समय आचार्य प्रशांत का यूट्यूब चैनल 50 मिलियन से अधिक सब्सक्राइबर्स के साथ नंबर वन पर चल रहा है और वो आध्यात्मिक विषयों के बारे में सबसे ज़्यादा सर्च किये जाने वाले अध्यात्मिक गुरु हैं। उनकी लिखी डेढ़ सौ से अधिक किताबें और 15 हज़ार से ज़्यादा उनके वीडियो यूट्यूब में उपलब्ध हैं। वो आईआईएम अहमदाबाद, आईआईटी दिल्ली से पास आउट और पूर्व आईएएस रह चुके हैं। उनके फॉलोवर्स द्वारा पूरे देश में जगह-जगह बुक स्टॉल लगाए जा रहे हैं। उसी संदर्भ में उत्तराखंड में भी ये सातवाँ और हल्द्वानी का दूसरा बुक स्टॉल है। हल्द्वानी में इससे पहले डिग्री कॉलेज के सामने भी स्टॉल लगाया जा चुका है। अगला बुक स्टॉल रुद्रपुर में लगाया जाएगा। इस अवसर पर टीम लीडर मोहन सिंह फ़ौजी के साथ ऊषा पाठक, मदन मोहन जोशी और चेतन पाण्डेय उपस्थित रहे।




