उत्तराखंडसमाचार

हल्द्वानी:- हरगोविन्द सुयाल सरस्वती विद्या मंदिर इण्टर कालेज में धूमधाम से मनाया गया श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव

Hills Headline!!

हल्द्वानी,नैनीताल!!




▪️श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव



2024 हरगोविन्द सुयाल सरस्वती विद्या मंदिर इण्टर कालेज कुसुमखेड़ा हल्द्वानी में आज श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव बड़ी ही धूमधाम से मनाया गया। 26 अगस्त दिन सोमवार को विद्यालय में अवकाश होने कारण आज श्री कृष्ण जन्माष्टमी मनाई। प्रातः 11 बजे विद्यालय में छात्र-छात्राओं द्वारा दही हॉडी तोडो. श्री कृष्ण रूप सज्जा, नृत्य नाटिका प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। प्रातः 11:00 बजे मुख्य अतिथि श्रीमान भवानी शंकर जी प्रबन्धक श्री विवेक कश्यप जी, श्री कमलेश जी, श्री जगत सिंह बिष्ट जी प्रधानाचार्य श्री खीम सिंह बिष्ट के द्वारा दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। दही हॉडी प्रतियोगिता में वासुदेव सदन प्रथम, गोविन्दा सदन द्वितीय, किशोरी सदन तृतीय स्थान पर रहे। मुख्य अतिथि श्रीमान भवानी शंकर जी के द्वारा श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर प्रकाश डाला गया। श्री जगदीश परगॉई श्री धर्मानन्द काण्डपाल, श्री जगदीश उपाध्याय, श्री हेम बेलवाल, श्री मोहन चन्द्र शर्मा, श्री मनोज परगाई, श्रीमती कविता जोशी, श्री प्रकाश बहुगुणा, श्री हेम चन्द्र गुरूरानी, श्री आलोक सक्सेना, श्री गोकुल पन्त, श्रीमती इन्द्रा तिवारी, श्री दिनेश चन्द्र पाठक, श्री बिशन सिंह राठौर, श्रीमती राधा बिष्ट, श्री नरेन्द्र सिंह रावत, श्री जगदीश पन्त, श्रीमती तनुजा पाण्डे, श्रीमती दीपा तिवारी, श्रीमती सीमा बोरा, श्री नीरज मठपाल, श्रीमती भावना मिश्रा, श्री योगेश मेहरा, श्री अभिषेक शर्मा, श्री ललित तिवारी, श्री महेन्द्र सिंह, श्रीमती निधि बिष्ट, श्री सुरेश राम, श्रीमती चन्द्रा मेलकानी, श्रीमती दीपा जोशी, श्री त्रिभुवन बोरा, श्रीमती पूजा पाण्डे, श्री रमेश फुलारा, श्री दीवान सिंह श्री हरीश सिंह देवडी, श्री जीवन चन्द्र सनवाल, श्री कृष्णा उपाध्याय
बिष्ट व अन्य समस्त विद्यालय स्टाफ उपस्थित रहा।


विडीयो देखें!

Hills Headline

उत्तराखंड का लोकप्रिय न्यूज पोर्टल हिल्स हैडलाइन का प्रयास है कि देवभूमि उत्तराखंड के कौने – कौने की खबरों के साथ-साथ राष्ट्रीय , अंतराष्ट्रीय खबरों को निष्पक्षता व सत्यता के साथ आप तक पहुंचाएं और पहुंचा भी रहे हैं जिसके परिणाम स्वरूप आज हिल्स हैडलाइन उत्तराखंड का लोकप्रिय न्यूज पोर्टल बनने जा रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button