Hills Headline

पिथौरागढ़:- 300 मीटर गहरी खाई में गिरी बुजुर्ग महिला ,फरिश्ता बनकर सामने आई  पुलिस।

https://youtube.com/@hillsheadline9979

पिथौरागढ़:- 300 मीटर गहरी खाई में गिरी बुजुर्ग महिला के लिए फरिश्ता बनकर सामने आई थाना गंगोलीहाट पुलिस।

Hills Headline!!

पिथौरागढ़,उत्तराखण्ड!!

300 मीटर गहरी खाई में गिरी बुजुर्ग महिला के लिए फरिश्ता बनकर सामने आई थाना गंगोलीहाट पुलिस।

✅पुलिस टीम ने घायल बुजुर्ग महिला को तुरन्त रेस्क्यू कर खाई से निकालकर समय से अस्पताल पहुंचाकर बचाई जान।

दिनांक- 27.07.2024 को प्रकाश पंत पुत्र श्री गिरीश चंद्र पंत निवासी उपरारा थाना गंगोलीहाट के द्वारा थाना गंगोलीहाट को अपनी माता श्रीमती अनीता पंत उम्र 80 वर्ष के पहाड़ी से खाई में गिरने की सूचना दी गई, सूचना को प्राथमिकता देते हुए मानवीय आधार पर थानाध्यक्ष गंगोलीहाट, श्री हीरा सिंह डांगी मय फोर्स द्वारा उपरारा दसाईथल की दुर्गम पहाड़ी में पहुंचकर बचाव हेतु एक रेस्क्यू अभियान चलाया गया, जिसमें पुलिस टीम द्वारा आपदा उपकरणों की सहायता से एवं दुर्गम पहाड़ियों के अपने अनुभव, कड़ी मेहनत से अदम्य साहस का परिचय देते हुए 300 मीटर नीचे खाई में उतर कर बुजुर्ग महिला को सकुशल खाई से निकाला गया। महिला को प्राथमिक चिकित्सा हेतु थाने के सरकारी वाहन से ले जाकर 108 एम्बुलेंस से अस्पताल भिजवाया गया।
महिला के परिजनों द्वारा पुलिस टीम का आभार व्यक्त किया गया।

#रेस्क्यू_टीम- 1. अपर उ0नि0 श्री नरेन्द्र पाठक, 2. हेड का0 देश दीपक सिंह, 3. हेड का0 राजेन्द्र चंद, 4. का0 श्रवण कुमार, 5. का0 वीरेन्द्र जोशी, 6. चालक आन सिंह, 7. HG धर्मेन्द्र कुमार।


Hills Headline

उत्तराखंड का लोकप्रिय न्यूज पोर्टल हिल्स हैडलाइन का प्रयास है कि देवभूमि उत्तराखंड के कौने – कौने की खबरों के साथ-साथ राष्ट्रीय , अंतराष्ट्रीय खबरों को निष्पक्षता व सत्यता के साथ आप तक पहुंचाएं और पहुंचा भी रहे हैं जिसके परिणाम स्वरूप आज हिल्स हैडलाइन उत्तराखंड का लोकप्रिय न्यूज पोर्टल बनने जा रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button