उत्तराखंडसमाचार

हल्द्वानी:- हरगोविन्द सुयाल सरस्वती विद्या मंदिर इण्टर कालेज में मेधावी छात्र / छात्रा एवं अध्यापक/अध्यापिका सम्मान समारोह 2024 का आयोजन हुआ, मेरिट लिस्ट में में शामिल होने वाले छात्र छात्राएं हुए सम्मानित!

https://youtube.com/@hillsheadline9979

हल्द्वानी:- हरगोविन्द सुयाल सरस्वती विद्या मंदिर इण्टर कालेज में मेधावी छात्र / छात्रा एवं अध्यापक/अध्यापिका सम्मान समारोह 2024 का आयोजन हुआ, मेरिट लिस्ट में में शामिल होने वाले छात्र छात्राएं हुए सम्मानित!


Hills Headline!!

हल्द्वानी,नैनीताल!!


मेधावी छात्र / छात्रा एवं अध्यापक/अध्यापिका सम्मान समारोह 2024 हरगोविन्द सुयाल सरस्वती विद्या मंदिर इण्टर कालेज कुसुमखेड़ा में आज दिनांक 27 जुलाई 2024 शनिवार को मेधावी छात्र/छात्रा एवं अध्यापक / अध्यापिका सम्मान समारोह 2024 आयोजित किया गया।सर्वप्रथम मुख्य अतिथि श्रीमान इन्द्र मोहन जी विभाग प्रचारक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ नैनीताल, मुख्य वक्ता श्रीमान कृष्णानन्द चौबे जी उपाध्यक्ष भारतीय शिक्षा समिति उत्तराखण्ड, अध्यक्ष श्रीमान सुरेश पाण्डे जी, विद्यालय के प्रबन्धक श्रीमान विवेक कश्यप जी, कोषाध्यक्ष श्रीमान योगेश जोशी जी, उपाध्यक्षा श्रीमती गंगा जोशी जी,श्रीमान मंगत राम जी सम्भाग निरीक्षक शिशु शिक्षा समिति उत्तराखण्ड श्रीमान जितेन्द्र जी जिला प्रचारक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ हल्द्वानी तथा अन्य अतिथियों के द्वारा मॉ सरस्वती के चित्र का अनावरण के साथ दीप प्रज्ज्वलन करते हुए कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य श्रीमान खीम सिंह बिष्ट जी द्वारा उपस्थित अतिथियों का परिचय कराया गया तथा पुष्प गुच्छ भेंट किये। विद्यालय प्रबन्ध समिति के द्वारा हाईस्कूल / इण्टरमीडिएट बोर्ड परीक्षा 2024 की मैरिट में स्थान प्राप्त मेधावी छात्र / छात्राओं को नगद धनराशि तथा प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। इण्टरमीडिएट में प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली छात्रा कु० कंचन जोशी को 21000.00, (इक्कीस हजार ) तथा कु० बबीता, मौहम्मद शोएव तथा मोहित शर्मा को 11000.00 (ग्यारह हजार) तथा हाईस्कूल में प्रदेश में 7वाँ व जिले में प्रथम प्राप्त करने वाली छात्रा कु० दीक्षा पन्त को 15000.00 (पन्द्रह हजार ) तथा कु० अंकिता बिष्ट, कु० भावना बिष्ट, रत्नेश काण्डपाल कु० ममता जोशी, कु० प्रियांशी बिष्ट व कु० प्रियंका नगरकोटी सभी को समान रूप से 11000.00 (ग्यारह हजार) रूपये की नगद राशि तथा प्रशस्ति पत्र प्रदान किये गये।विद्यालय प्रबन्ध समिति के द्वारा निरन्तर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले श्रेष्ठ आचार्य / आचार्याओं को भी 5100.00 (पाँच हजार एक सौ ) रूपये की नगद धनराशि तथा प्रशस्ति पत्र भेंट किये गये साथ ही विषय में शत् प्रतिशत् अंक प्राप्त करने वाले आचार्य / अचार्याओं को भी सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि व मुख्य वक्ता श्रीमान कृष्णानन्द चौबे जी के द्वारा सभी छात्र / छात्राओं तथा समस्त विद्यालय परिवार को बधाई तथा शुभकामनाऐं प्रेषित की गयी।  कार्यक्रम का सफल संचालन श्री धर्मानन्द काण्डपाल तथा श्री दिनेश चन्द्र पाठक जी के द्वारा किया कार्यक्रम में विद्यालय प्रबन्ध समिति के सम्मानित सदस्य श्रीमान रमेश चन्द्र सिंह धपोला, श्रीमान बी०डी० जोशी, श्रीमान गिरीश चन्द्र काण्डपाल, विद्यालय के प्रधानाचार्य श्रीमान खीम सिंह बिष्ट, उप प्रधानाचार्य श्री जगदीश
चन्द्र परगॉई, श्री धर्मानन्द काण्डपाल, श्री जगदीश चन्द्र उपाध्याय, श्री हेम चन्द्र बेलवाल, श्री मोहन चन्द्र शर्मा, श्री मनोज कुमार परगॉई, श्रीमती कविता जोशी, डॉ० प्रकाश बहुगुणा, श्री हेम चन्द्र गुरुरानी, श्री आलोक कुमार सक्सेना,श्री गोकुल पन्त, श्रीमती इन्द्रा तिवारी श्री विशन सिंह राठौर श्रीमती राधा बिष्ट, श्री नरेन्द्र सिंह रावत, श्रीमती
तनुजा पाण्डे,श्री जीवन चन्द्र सनवाल, श्रीमती दीपा तिवारी, श्रीमती सीमा बोरा,श्री नीरज कुमार मठपाल, श्रीमती भावना मिश्रा,श्री योगेश सिंह मेहरा श्री अभिषेक शर्मा, श्री ललित मोहन तिवारी, श्री महेन्द्र सिंह, श्री बिष्ट, श्री सुरेश राम, श्रीमती चन्द्रा मेलकानी श्रीमती दीपा जोशी, श्रीमती पूजा पाण्डे, श्री त्रिभुवन सिंह बोरा, श्री मुकेश चन्द्र पाण्डे श्रीमती हेमलता पन्त, श्री हरीश सिंह देवडी, श्री कृष्ण कुमार उपाध्याय सहित समस्त विद्यालय स्टाफ उपस्थित रहा।

Hills Headline

उत्तराखंड का लोकप्रिय न्यूज पोर्टल हिल्स हैडलाइन का प्रयास है कि देवभूमि उत्तराखंड के कौने – कौने की खबरों के साथ-साथ राष्ट्रीय , अंतराष्ट्रीय खबरों को निष्पक्षता व सत्यता के साथ आप तक पहुंचाएं और पहुंचा भी रहे हैं जिसके परिणाम स्वरूप आज हिल्स हैडलाइन उत्तराखंड का लोकप्रिय न्यूज पोर्टल बनने जा रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button