सीएम धामी का डोल आश्रम (लमगड़ा) आगमन, कांग्रेस नेता देवेंद्र धौनी ने मुलाकात कर अतिथि शिक्षकों की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन!
Hills Headline!!
लमगड़ा, अल्मोड़ा!!
आज दि.23/5/2024 को प्रसिद्ध कल्याणिका देवस्थानम , डोल आश्रम (लमगड़ा ) में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के आगमन पर क्षेत्र के प्रतिनिधि व कांग्रेस नेता देवेंद्र सिंह धोनी ने अपने अतिथि शिक्षक साथियों के साथ उनसे मुलाक़ात एवं वार्तालाप की इस दौरान मुख्यमंत्री को पहाड़ के प्रसिद्ध फल काफल एवं आडू की टोकरी उपहारस्वरुप भेंट की गई व
अतिथि शिक्षकों के सुरक्षित भविष्य हेतु मांग पत्र सौपा . मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा अतिथि शिक्षिकों को सकारात्मक कार्यवाही करने का आश्वासन दिया गया . इस दौरान प्रतिनिधि देवंद्र सिंह धोनी तपस्वी पूज्य बाबा कल्याणदास जी ,उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री व पूर्व राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी , उत्तराखंड के पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गोविन्द सिंह कुंजवाल , जागेश्वर विधायक मोहन सिंह मेहरा , आदि गणमान्य जनों के साथ मुलाकात कर उनका भी आशिर्वाद प्राप्त किया ..
इस दौरान उनके साथ अथिति शिक्षकों में डौलू धौनी, हेमलता मेहरा, ममता पटवाल, केवल तिवाडी, महेंद्र कुमार, गौरव सुयाल, पुरन सनवाल, आनन्द मेर आदि लोग मौजूद रहे !
खास मुलाकात प्रसिद्ध यूट्यूब चैनल टीम घुघुति जागर के कैमरा मैन/एडिटर गिरीश शर्मा जी के साथ ,देखिए रिपोर्ट!