बड़ी खबर:- उत्तराखंड बोर्ड परीक्षार्थियों का इंतजार अब खत्म हुआ, इतने तारीख को होगा परिणाम घोषित!!
Hills Headline!!
Uttrakhand Board Result
उत्तराखंड बोर्ड के हाईस्कूल व इंटर के परीक्षार्थियों का इंतजार अब खत्म हुआ। 30 अप्रैल को उत्तराखंड बोर्ड का रिजल्ट घोषित होगा। माध्यमिक शिक्षा निदेशक महावीर सिंह रावत 30 अप्रैल को प्रात: साढ़े 11 बजे रिजल्ट घोषित करेंगे
उत्तराखंड बोर्ड की परीक्षा 27 फरवरी से शुरू होकर 16 मार्च को संपन्न हुई थी। बोर्ड परीक्षा के लिए राज्य में 1228 केंद्र बनाए गए थे। इसमें 159 संवेदनशील व छह अति संवेदनशील केंद्र बनाए थे। इस बार 32 परीक्षा केंद्र नए बने हैं। बोर्ड परीक्षा में इस बार 210354 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। इसमें हाईस्कूल के 115606 व इंटर के 94748 परीक्षार्थी थे।