हल्द्वानी:- गदरपुर में दो दिवसीय कवि सम्मेलन में कवयित्री इन्द्रा तिवारी इन्दु को भी आमंत्रित किया गया
Hills Headline!!
हल्द्वानी!!
उधम सिंह नगर के गदरपुर में होने वाले दो दिवसीय कवि सम्मेलन में कई राज्यों के कवि शामिल होंगे। भारतीय कवि संगठन के संस्थापक सचिव विनोद राजयोगी व महासचिव प्रशांत उपाध्याय ने बताया कि कविता की क्षेत्र में मूल्य, महत्ता और सकारात्मकता को बचाए रखने के लिए भारतीय कवि संगठन ने नये अभियान की शुरुआत की है । चार व पांच मई को आयोजित सम्मेलन में सभी कवि कविता को काव्यागत ढांचे की मर्यादा में बनाए रखने के लिए चिंतन करेंगे। अधिवेशन में अ. भा. कवि सम्मेलन व वरिष्ठ कवियों का सम्मान भी किया जायेगा।
सम्मेलन में हल्द्वानी के प्रतिष्ठित विद्यालय हरगोविंद सुयाल सरस्वती विद्या मंदिर की प्रवक्ता व अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर सम्मान प्राप्त कवयित्री इन्द्रा तिवारी इन्दु को भी आमंत्रित किया गया है।