Hills Headline!!
देहरादून,उत्तराखंड!!
दिल्ली-यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग को बंशीपुर के पास एक पिकअप और कार की आमने-सामने की टक्कर हो गई। दुर्घटना में कार चालक की मौत हो है। वहीं, चालक सहित तीन पिकअप सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। लेहमन अस्पताल में तीनों का उपचार चल रहा है।
कोतवाली पुलिस को को बुधवार रात करीब 11.10 बजे दिल्ली-यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर बंशीपुर के पास एक पिकअप और कार की टक्कर की सूचना मिली। सूचना पर हरबर्टपुर चौकी प्रभारी विनय मित्तल मौके पर पहुंचे।
कोतवाली प्रभारी राजेश साह ने बताया कि पिकअप सहारनपुर से विकासनगर की ओर आ रही थी। कार विकासनगर से हरबर्टपुर की ओर जा रही थी। तेज रफ्तार कार ने विपरीत दिशा में आकर पिकअप को टक्कर मार दी। दुर्घटना में सहसपुर थाना क्षेत्र के धर्मावाला निवासी योगेश कुमार (34) पुत्र राजेंद्र और उत्तरप्रदेश के सहारनपुर के बेहट निवासी पिकअप सवार चालक बिट्टू पुत्र ईशम सिंह, सवार आदित्य पुत्र शर्म सिंह और वंश घायल हो गए।
अस्पताल में चिकित्सकों ने योगेश कुमार को मृत घोषित कर दिया। अन्य तीन घायलों का अस्पताल में उपचार चल रहा है। मृतक का पंचनामा भरने के बाद शव को मोर्चरी में रखवा दिया गया।
https://youtube.com/@hillsheadline9979