उत्तराखंडदेश-विदेशसमाचार

हल्द्वानी:- प्रतिभा अलंकरण सम्मान समारोह का हुआ आयोजन, बच्चों समाजसेवियों और पत्रकारों को सम्मानित किया गया!

https://youtube.com/@hillsheadline9979

Hills Headline!!

हल्द्वानी,नैनीताल!!

लामाचौड़ स्थित के. वी.एम. पब्लिक स्कूल के ऑडिटोरियम में राष्ट्रीय जागरूक ब्राह्मण महासंघ व मेरी आवाज सुनो जन कल्याण समिति पंजि.के द्वारा प्रतिभा अलंकरण सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसका शुभारंभ मुख्यातिथि बृजलाल हॉस्पिटल के प्रबंध


निदेशक डॉ अजय पाल, डा. दयाल शरण, सर्वती देवी मेमोरियल ट्रस्ट की निदेशक डा. रेनू शरण, पंडित राम दत्त शर्मा के द्वारा सरस्वती मां की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। अतिथियों एवं पदाधिकारीयों ने स्कूल के प्रतिभाशाली बच्चों को मेंडल ,पटका व सर्टिफिकेट प्रदान कर सम्मानित किया । साथ ही अतिथियों और संस्थाओं के पदाधिकारीयों ने सभी सम्मानित समाजसेवियों, पत्रकार बंधुओं, चिकित्सकों, एडवोकेट्स, साहित्यिकारों, पर्यावरण संरक्षण सम्वर्द्धन,खेलजगत व अन्य क्षेत्रों में अपना उत्कृष्ट योगदान प्रदान करने वाले प्रतिभाओं को भी उत्तराखंड प्रतिभा रत्न सम्मान और उत्तराखण्ड प्रतिभा सम्मान से सम्मानित किया । वहीँ उत्तराखंड की संस्कृति दर्शाते हुए नन्हे मुन्ने बच्चों ने अलग-अलग कार्यक्रम की रंगारंग प्रस्तुति दी तथा सनातन संस्कृति व वैदिक संस्कृति प्रस्तुति देकर कार्यक्रम को गुंजायमान कर भावविभोर किया ।इस समारोह में संबोधित करते हुए राष्ट्रीय महासचिव डॉ.रेनू शरण ने बताया कि इस समारोह में लगभग 400 जनों को सम्मानित किया गया है तथा समाज में अंतिम पाये दान पर भी बैठे जन समाज में उत्कृष्ट योगदान देनेवाले सभी समाज सेवियों को संस्था द्वारा सम्मान करना हमारा सौभाग्य है और संस्था आगे आने वाले समय में गरीब असहाय और कमजोर वर्ग की बालिकाओं का निशुल्क विवाह करायेगी ।संस्था निरंतर समाज उत्थान के लिए कार्य कर रही है। कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों और प्रतिभावानों का उत्साह वर्धन व प्रोत्साहित करना है।कार्यक्रम मंच संचालन संचालन प्रदेशअध्यक्ष भक्ति सिंह, प्रदेशउपाध्क्ष ममता नागर और मीना जोशी ने किया और प्रदेश अध्यक्ष रश्मि चौधरी, रितू ठाकुर,मीना राणा, वीना आर्या,रेनू रौतेला, विष्णु बधेल, विध्याबेन तौरानी, मीना ,वीना, आशा,कमला तथा विभिन्न राज्यों से आये तमाम सम्मानित जनों की मौजूदगी रही।इस दौरान डाक्टर दयाल शरण ने प्रतिभाशाली सम्मानित जनों को संबंधित करते हुए कहा कि प्रतिभाओं का सम्मान सर्वोच्च सम्मान है।राष्ट्र हित में आपके द्वारा किया गया उत्कृष्ट कार्य सराहनीय है।संस्था के द्वारा आपको जो स्नेह और सम्मान किया जाता वह स्मरणीय है। मेरी आवाज सुनो जन कल्याण की पूरी टीम को बधाई व शुभकामनाएं दी और पं.आरडी शर्मा ने जागरूक राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ व मेरी आवाज सुनो जन कल्याण समिति के सभी पदाधिकारीयों को कार्यक्रम में सहयोग देने के लिए धन्यवाद दिया। इस अवसर पर सभी गणमान्य लोग उपस्थित रहे।


Hills Headline

उत्तराखंड का लोकप्रिय न्यूज पोर्टल हिल्स हैडलाइन का प्रयास है कि देवभूमि उत्तराखंड के कौने – कौने की खबरों के साथ-साथ राष्ट्रीय , अंतराष्ट्रीय खबरों को निष्पक्षता व सत्यता के साथ आप तक पहुंचाएं और पहुंचा भी रहे हैं जिसके परिणाम स्वरूप आज हिल्स हैडलाइन उत्तराखंड का लोकप्रिय न्यूज पोर्टल बनने जा रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button