पिथोरागढ़ :- पुलिस ने गुमशुदा महिला को किया सकुशल बरामद।
Hills Headline!!
पिथोरागढ़! दिनाँक- 09.04.2024 को श्री भोज प्रसाद, निवासी- ग्राम तीतरी तह0 डीडीहाट जिला पिथौरागढ़ द्वारा कोतवाली अस्कोट में तहरीर दी गई थी कि, उनकी पत्नी संतोषी देवी, घर से बिना बताये कहीं चली गयी है, जो काफी ढूँढखोज करने पर भी नहीं मिल पा रही है। दाखिला तहरीर के आधार पर थाना अस्कोट में उक्त महिला की गुमशुदगी दर्ज की गई। पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़, श्रीमती रेखा यादव के आदेशानुसार, गुमशुदा महिला की तलाश हेतु उ0नि0 मीनाक्षी देव, चौकी प्रभारी ओगला के नेतृत्व में टीम गठित की गई। जिस पर पुलिस टीम द्वारा गहन सुरागरसी- पतारसी करते हुए दिनांक- 21.04.2024 को उक्त गुमशुदा महिला संतोषी देवी पत्नी भोज प्रसाद, निवासी- ग्राम व पोस्ट तीतरी तह0 डीडीहाट जिला पिथौरागढ़ उम्र- 27 वर्ष को ग्राम हुड़की से सकुशल बरामद कर उसके पति भोज प्रसाद के सुपुर्द किया गया, जिनके द्वारा पुलिस टीम का आभार व्यक्त किया गया।
पुलिस टीम:- 1. उ0नि0 मीनाक्षी देव, चौकी प्रभारी ओगला, 2. हेड का0 मदन मोहन, 3. का0 कवीन्द्र सिंह, 4. रिक्रूट का0 गणेश तिवारी।