

जिला जज सुबीर कुमार नैनीताल एवं सचिव बीनू गुल्यानी जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के दिशा निर्देशानुसार पीएलवी मीना जोशी द्वारा आज डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती पर अंबेडकर पार्क में अंबेडकर जी की मूर्ति पर माल्यार्पण और पुष्प अर्पित कर *समानता दिवस* मनाया तथा साथ ही विभाग की ओर से दिया गया कार्य *नशा मुक्ति अभियान तथा जागरूकता कार्यक्रम* कराया गया ।

Hills Headline!!
जिला जज सुबीर कुमार नैनीताल एवं सचिव बीनू गुल्यानी जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के दिशा निर्देशानुसार पीएलवी मीना जोशी द्वारा आज डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती पर अंबेडकर पार्क में अंबेडकर जी की मूर्ति पर माल्यार्पण और पुष्प अर्पित कर *समानता दिवस* मनाया तथा साथ ही विभाग की ओर से दिया गया कार्य *नशा मुक्ति अभियान तथा जागरूकता कार्यक्रम* कराया गया । जिसमें आम जनमानस एवं युवा वर्ग को नशा संबंधित विषयों से अवगत कराया तथा लोगों से विचार-विमर्श कर उनके विचार जाने । जिसमें बढ़ चढ़कर लोगों ने हिस्सा लिया तथा अपनी राय भी दी ।
जिसमें मुख्य रूप से बताया गया कि भारत के संविधान का अनुच्छेद 47 यह आदेश देता है कि राज्य स्वास्थ्य को हानि पहुँचाने वाले नशीले मदिरा एवं ड्रग्स के उपयोग को सिवाय उन ड्रग्स के जो दवाओं के औषधीय प्रयोजनों हेतु प्रयुक्त होते है, निषेध करने के बारे में प्रयास करेगा।




